स्ट्रांग बनिए, लुंजपुंज रहने से नहीं चलेगा काम, नहीं बदलेंगे तो आश्रित भी नहीं रह सकते
आप (नगर आयुक्त) स्ट्रांग बनिए. लुंजपुंज रहने से काम नहीं चलेगा. हम सब आपके साथ हैं. आप खुद को बदलिए. अन्यथा आप पर आश्रित नहीं रह सकते हैं.
फ्लैग….नगर निगम. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर ने नगर आयुक्त को सुनायी खरी-खरी-माणिक सरकार घाट रोड निर्माण पर रोक लगाने पर सख्त दिखी मेयर और कहा लटका-भटका नहीं सकते हैं आप सभी, झूठ के पुलिंदे हैं, तुरंत काम शुरू करें.वरीय संवाददाता, भागलपुर
आप (नगर आयुक्त) स्ट्रांग बनिए. लुंजपुंज रहने से काम नहीं चलेगा. हम सब आपके साथ हैं. आप खुद को बदलिए. अन्यथा आप पर आश्रित नहीं रह सकते हैं. काम ऊपर से करा लेंगे. भरी सदन में अपनी कैबिनेट के बीच मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने दो टूक बातें नगर आयुक्त को सुना दी. शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हो रही थी. इसमें ठोस निर्णय नहीं लिए जाने पर उन्होंने यह बातें कहीं.बैठक में नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, शहर की खराब सफाई, कर्मचारियों की खराब कार्यप्रणाली का मुद्दा छाया रहा. कहा गया कि न तो घर कूड़ा उठाया जा रहा है और न ही शहर के सभी इलाकों से. ऐसे में सफाई कंपनी को बनाए रखने का औचित्य नहीं है. इस मसले पर कोई खास निर्णय नहीं हो सका. वहीं, स्थायी समिति ने सैंडिस कंपाउंड में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाने और सैंडिस कंपाउंड के सौंदर्यीकरण के तहत पौधरोपण करने संबंधी कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. बैठक में सशक्त स्थायी समिति की सदस्य अरसदी बेगम, दीपिका कुमारी, संध्या गुप्ता, निकेश कुमार, संजय कुमार सिन्हा समेत लोक स्वच्छता प्रभारी शशिभूषण सिंह, अकाउंटेंट, पंकज कुमार, योजना शाखा प्रभारी मो. रेहान अहमद, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा, एफआइआर और निलंबन की कार्रवाई करें
मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने सदन में सख्त दिखीं. उन्होंने कहा कि नगर निगम में किसी भी हाल में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने स्थायी कर्मियों मनोज कुमार, रंजीत प्रभात, विनोद हरि, रोहन कुमार, भरत कुमार एवं अन्य के द्वारा लेखा शाखा सह स्थापना शाखा प्रभारी पंकज कुमार, आईटी सेल प्रभारी सौरभ सुमन व कर शाखा प्रभारी प्रदीप झा पर लगाए गये आरोप संबंधी पत्रों का लिफाफा और वीडियो सदन में दिखाया. साथ ही आरोपी कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने और उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा. इस तरह की मांग स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा ने भी की लेकिन, नगर आयुक्त ने तत्काल किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया और कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जायेगी. मेयर ने सीधे तौर पर पहले एफआइआर और निलंबन की कार्रवाई करने के लिए बोली और कहा कि कार्रवाई बाद जांच चलती रहेगी.मानिक सरकार घाट रोड का काम रोकने पर बिफरी मेयर
मानिक सरकार घाट रोड का काम रोक देने पर वह सदन में निगम प्रशासन की टीम पर बिफर पड़ी. पूछा आखिर किसके निर्देश पर वह काम रोका गया. बताया गया कि पत्रांक, दिनांक कर पत्र वितरित नहीं होने के कारण काम रोका गया है. मेयर ने कहा कि मार्गदर्शन के आलोक में काम नहीं रोक सकते हैं. लटका-भटका नहीं सकते हैं. झूठ का पुलिंदा बनाकर रख दिया गया है. मेयर ने तुरंत काम शुरू करने का निर्देश दिया.सफाई एजेंसियों हटाने की मांग का सदस्यों ने किया समर्थन
सशक्त स्थायी समिति सह सदस्य डॉ. प्रीति शेखर ने शहर की सफाई का कार्य कर रही दोनों एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हटाने की मांग की. मेयर समेत अन्य ने इसका पुरजोर समर्थन किया लेकिन, नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने मानसून के आगमन को देखते हुए फिलहाल हटाने में असमर्थता जताते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था की कड़ी निगरानी की जायेगी. गड़बड़ी पर जुर्माने की राशि 10 से 20 हजारसे बढ़ाकर 50 हजार से एक लाख कर दिया जायेगा. इसके बाद भी सुधार नहीं होगा तो हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
खाली पोलों पर लाइट लगाने की उठी मांग पर नहीं बनी बात
बैठक के दौरान नगर निगम क्षेत्र में सभी खाली पोलों पर लाइट लगाने की मांग उठी. मेयर ने विभागीय मार्गदर्शन लेने की बात कहकर विकास संबंधी कार्यों को ऐसे नहीं लटकाया जा सकता है. मार्गदर्शन लेने की भी तो कोई समय सीमा होनी चाहिए लेकिन नगर आयुक्त ने नये लाइटों की खरीद संबंधी सरकार की ओर से रोक होने का हवाला देते हुए फिर से असमर्थता जता दी. कुछ ऐसी ही असमर्थता पार्षदों के लिए लैपटॉप और टैब देने को लेकर भी नगर आयुक्त ने जतायी. इस दौरान सशक्त स्थायी समिति सदस्य रंजीत कुमार ने नगर निगम की सभी संपत्तियों का वार्डवार विवरण, लीज पर दी गई संपत्तियों का एकरारनामा समेत विवरण, रिक्त और खाली जमीन का ब्योरा उपलब्ध कराने की मांग की. नगर आयुक्त ने संबंधित शाखा प्रभारी को ऐसी लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया. डॉ. प्रीति शेखर ने कंप्यूटर शाखा में कार्यरत कर्मचारियों का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने की मांग की. नगर आयुक्त ने 15 दिन में कर्मचारियों का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा.मेयर और उपमेयर के लिए अलग की जायेगी 10 प्रतिशत फंड की राशि
विकास कार्यों के लिए आने वाले फंड की राशि पार्षदों में बराबर-बराबर दी जाती है और खर्च करने का अधिकार होता है. पहले पार्षदों के बीच मेयर व उपमेयर होते थे, तो उनके लिए भी यह राशि सुरक्षित होती थी. अब मेयर और उपमेयर सीधे चुने गये हैं. इस कारण सदन में इस बातों पर सहमति बनी कि फंड का 10 फीसदी राशि पहले अलग कर दी जायेगी और फिर पार्षदों में बराबर-बराबर दिया जायेगा. क्योंकि, उनके पास पर लोग पहुंचते हैं और विकास कार्य कराना होता है.शहर की सफाई व्यवस्था होगी बेहतर
आठ सीटर चार चलंत शौचालयों, दो सीवर सेक्शन मशीन, 08 छोटी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो पोर्टेबल कंपैक्टर, एक हुक लोडर, 01 बड़ा और 01 छोटा कांपैक्टर वाहन, 255 रिक्शा व ट्राइसाइकिल, शौचालयों की सफाई के लिए 02 छोटी मशीनों की जेम पोर्टल से खरीद होगी.
इस पर भी बनी सहमति
– मेयर और उप मेयर शहर में लगवा सकेंगे 10-10 प्याऊ.– मेयर और उप मेयर को विभिन्न योजना के तहत पार्षदों को उपलब्ध बजट का 10 प्रतिशत खर्च करने का होगा अधिकार.- जाति, आवासीय, आय तथा जमीन की रसीद के लिए आरटीपीएस का एक सिंगल विंडो निगम परिसर में शुरू कराने की होगी कवायद. नगर निगम विभाग से इस संबंध में करेगा पत्राचार.– प्रधानमंत्री आवास संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए नगर निगम लगाएगा शिविर.- सफाई कर्मचारियों की बैकअप टीम बनेगी. किसी कर्मचारी के अनुपस्थित रहने पर करेंगे काम
– वार्ड आठ वेंडिंग जोन डीप बोरिंग के पास से मनसकामना मंदिर रोड तक नाला और सड़क का होगा निर्माण.- सभी गलियों में पार्षद और मेयर के नाम का अंकित बोर्ड लगाया जायेगा. इसके लिए पार्षदों से स्थानों की सूची मांगी जाएगी.– वार्ड संख्या 42 नए ठाकुरबाड़ी के दक्षिण क्षेत्र में पीसीसी सड़क और नाला का निर्माण.- सच्चिदानंद नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का होगा निर्माण.
– बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक से माउंट एसीसी जूनियर सेक्शन स्कूल-भीखनपुर आरबीएसएस रोड लाल बत्ती तक होगा ढक्कनयुक्त नाला.- सभी सफाईकर्मियों की उपस्थिति जांचने के लिए फेस रीडिंग बायोमैट्रिक मशीन लगेगी.– शवदाह गृह और कंपोस्ट पीट की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे.- जोन एक में बनेगा ट्रांसफर स्टेशन
– सीपेट की रिपोर्ट आने के बाद शहर में लगाए जाएंगे 600 प्लास्टिक के कूड़ेदान.- वार्ड 41 में डीप बोरिंग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी.– नगर निगम के विधिक कार्यों के लिए अधिवक्ताओं का पैनल बनेगा.- शंकराचार्य के अलावा मो. हसन खान भी अतिक्रमण संबंधी कार्य देखेंगे.
– मारुफचक में 3000 फीट रोड एवं नाला का निर्माण.- हथिया नाल बनेगा पक्का, ऊपर बनाई जाएगी पार्किंग.– प्रधानमंत्री आवास में धांधली करने के आरोपी कर्मचारी और इंजीनियर होंगे बर्खास्त.- कुप्पाघाट आश्रम गेट से पुरानी ठाकुरबाड़ी तक नाला एवं सड़क निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है