खलीफाबाग चौक का सौंदर्यीकरण कार्य लोगों को करेगा आकर्षित, बाजार में यूरिनल की समस्या होगी दूर

तिलकामांझी चौक और माउंट कार्मेल को छोड़कर सिटी में ऐसा कोई चौक नहीं है, जो लोगों को आकर्षित कर सके. करोड़ों खर्च के बाद भी चौक-चौरहा उदासीन है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:34 PM

-खलीफाबाग से लेकर स्टेशन चौक एरिया में महिला व पुरुष के लिए बनेंगे पांच-पांच बॉयोटॉयलेट

वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी चौक और माउंट कार्मेल को छोड़कर सिटी में ऐसा कोई चौक नहीं है, जो लोगों को आकर्षित कर सके. करोड़ों खर्च के बाद भी चौक-चौरहा उदासीन है. चौक-चौराहों के डेवलपमेंट के अधूरे कार्य को नगर निगम ने पूरा करने की ठानी है. निगम ने चौराहों को विकसित करने के लिए लंबी सूची तैयार की है और इसकी शुरुआत खलीफाबाग चौक से करेगी. यहां वह इसका सौंदर्यीकरण कार्य इस तरह से करायेगा कि लोगों के देखने लायक होगा. यहां गाेलंबर का निर्माण कराया जायेगा और लाइटिंग की व्यवस्था करेगी. पीने का पानी की सुविधा भी होगी. यही नहीं, वेरायटी चौक स्थित पुराने यूरिनल को ध्वस्त कर नये पुरुष व महिला यूरिनल के निर्माण के साथ ही गोलंबर का सौंदर्यीकरण व नये प्याऊ का निर्माण होगा. दरअसल, बाजार में ना तो पेयजल की सुविधा है और न ही यूरिनल की ही. खलीफाबाग चौक और वेरायटी चौक के डेवलपमेंट कार्य का प्राक्कलन निगम में तैयार हो रहा है.

बुडको करायेगा गेंदखाना मैदान में पार्क का निर्माण

दक्षिणी शहर में बालक हाइस्कूल स्थित गेंदखाना मैदान में पार्क का निर्माण होगा. इसका निर्माण बुडको करायेगा. उनकी ओर से तैयारी की जा रही है.

बाजार क्षेत्र में पुरुष व महिला बॉयो टाॅयलेट बनेगा

बाजार क्षेत्र में पुरुष व महिला बॉयोटॉयलेट (गुलाबी व नीला) पांच जगहों पर निर्माण होना है. जगह पहले से चिह्नित है. यह स्टेशन चौक, वेरायटी चौक व खलीफाबाग चौक एरिया में होगा. प्राक्कलन प्रक्रियाधीन है.

कोटखलीफाबाग चौक का सौंदर्यीकरण कार्य होगा. वेरायटी चौक के पास पुराने यूरिनल को ध्वस्त कर पुरुष व महिला के लिए नये यूरिनल के निर्माण के साथ गोलंबर का सौंदर्यीकरण व नये प्याऊ का निर्माण किया जायेगा. प्राक्कलन प्रक्रियाधीन है. अगले माह आम लोगों की सुविधाओं से जुड़ी ढेरों कार्य होंगे.

मो रेहान अहमद, ऑफिस सुपरिटेंडेंट, नगर निगम, भागलपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version