Loading election data...

भागलपुर के सूफियाना बैंड को पटना में मिला सम्मान

भागलपुर के सुफियाना बैंड को पटना में किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:15 PM

भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना में आयोजित विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में भागलपुर के सूफियाना बैंड अंग हेरीटेज एंटरटेनमेंट भागलपुर की शानदार प्रस्तुति पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं निदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में अनुमेह मिश्रा, गजेन्द्र मिश्रा, आदिल खान एवं शिवम मिश्रा ने प्रस्तुति की थी. कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग तरंग द्वारा किया गया था.

ई-शिक्षाकोष एप पर पहले दिन हाजिरी नहीं बना सके 10 हजार से अधिक शिक्षक

जिले में मंगलवार से ई-शिक्षाकोष एप के माध्यम से शिक्षकों ने हाजिरी बनाना शुरू कर दिया है. युवावर्ग के शिक्षकों ने मोबाइल से हाजिरी बनाने के शिक्षा विभाग के आदेश का स्वागत किया है, तो दूसरी तरफ पुराने शिक्षकों को मोबाइल के माध्यम से हाजिरी बनाना आसानी से हजम नहीं हो रहा है. ऐसे शिक्षकों ने बताया कि उनलोगों को मोबाइल चलाने में भी परेशानी है, ऐसी स्थिति में एप से हाजिरी बनाना कठिन कार्य लग रहा है. फिर भी वे लोग एप से हाजिरी बनाने के लिए सीख रहे हैं. इधर, पहले दिन जिले के 1878 स्कूलों में एप के माध्यम से शिक्षकों को हाजिरी बनानी थी. जिसमें 638 स्कूलों के शिक्षकों ने हाजिरी बनायी. 1240 स्कूलों में एप के माध्यम से हाजिरी बनाना संभव नहीं हो सका. जबकि जिले के 11719 शिक्षकों को एप के माध्यम से हाजिरी बनानी थी, जिसमें 444 शिक्षकों ने सफलतापूर्वक सेल्फ अटेंडेंस बनाया और 1112 शिक्षकों ने मार्क ऑन ड्यूटी किया. जबकि 10,163 शिक्षक एप के माध्यम से हाजिरी नहीं बना सके.

कई जगह एप स्लो काम करने की समस्या सामने आयीबड़ी संख्या में शिक्षकों को एप के माध्यम से हाजिरी कैसे बनाना है, यह समझ में ही नहीं आ रहा था. दूसरी तरफ कई स्कूलों में इंटरनेट काम नहीं करने की समस्या भी सामने आयी, तो कुछ ऐसे भी शिक्षक थे जिन्होंने कहा कि हाजिरी बनाने में पांच से दस मिनट का समय लग जा रहा था. एप काफी स्लो काम कर रहा था. मालूम हो कि डीईओ राजकुमार शर्मा ने इस अभियान को शुरू करने से पूर्व ही कहा था कि शिक्षक एप से हाजिरी बनाना सीख लें. एक माह तक ट्रायल लिया जाएगा फिर इसे अंतिम रूप से लागू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version