19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भादो अमावस्या आज, होंगे विविध आयोजन, तैयारी पूरी

जिले में भादो अमावस्या पर विविध आयोजन होंगे. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जिले में भादो अमावस्या पर विविध आयोजन होंगे. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहीं भद्रकाली मां की प्रतिमा स्थापित की जायेगी, तो कहीं भजन संध्या का आयोजन होगा. कई जगह मंगलपाठ का आयोजन भी किया जायेगा.

मिनी मार्केट समीप व हसनगंज में होगी प्रतिमा स्थापित

मिनी मार्केट समीप मुंदीचक, हसनगंज आदि में दो सितंबर सोमवार को रात्रि 10 बजे मां काली की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. तीन सितंबर मंगलवार को मेला का आयोजन किया जायेगा.

स्टेशन चौक समीप धौली सती दादी मंदिर में होगा भादो अमावस उत्सव मेला

श्री बिन्दल कुल देवी सेवा समिति पंजीकृत भागलपुर की ओर से दो एवं तीन सितंबर को स्टेशन चौक समीप श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी सह धोली सती दादी मंदिर बाजोरिया गली भागलपुर में स्थित श्री धोली सती दादी मंदिर में भादो अमावस उत्सव मेला का आयोजन होगा. श्रद्धालु रेवन सराफ एवं आशीष सराफ ने बताया कि दो सितंबर संध्या 3.30 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा. इसमें कोलकाता की कलाकार ममता सराफ भजन प्रस्तुत करेंगी. तीन सितंबर को 3:30 बजे महामंगलपाठ का आयोजन होगा. तीन सितंबर मां जगदंबा का प्रातः 6 बजे से जात पूजन होगा.

————–

राणी सती मंदिर, चुनिहारी टोला में भादो अमावस उत्सव मेला

श्री दादी जी सेवा समिति के तत्वावधान में दो व तीन सितंबर को राणी सती मंदिर, चुनिहारी टोला में राणी सती दादी जी का भादो अमावस उत्सव मेला होगा. अध्यक्ष अनिल खेतान ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 11:30 बजे राणी सती का मंगलपाठ सह ज्योति पूजन होगा. महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि बागड़ी व टीम की ओर से होगा. रात्रि 8:30 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा. दूसरे दिन तीन सितंबर को अहले सुबह दो बजे मां जगदंबा का अभिषेक होगा. साढ़े चार बजे मंगल आरती व 11:30 बजे जात पूजन होगा. संध्या चार बजे मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन होगा. संध्या साढ़े छह बजे भगवान भोलेनाथ का शृंगार एवं राणी सती की महाआरती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें