31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणी सती मंदिर सेवा समिति की ओर से भादो महोत्सव का आयोजन

राणी सती मंदिर सेवा समिति की ओर से राणी सती दादी मंदिर प्रांगण में भादो महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है

खरीक बाजार राणी सती मंदिर सेवा समिति की ओर से राणी सती दादी मंदिर प्रांगण में भादो महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिर प्रांगण में दादी का भव्य दरबार सजाया गया. गोरखपुर से कुमार विजय, सुप्रिया सलोनी व श्याम भक्त मंडल नवगछिया की ओर से दादी के भजनों पर दादी को खूब रिझाया गया. सोमवार की रात दादी की ज्योत जलायी गयी एवं भजन का कार्यक्रम हुआ. दादी की कृपा जिस पर रहती है…आओ जी आओ घर का देव मनावा… खरीक मंदिर में दादी विराजे रे…जिनपे कुलदेवी की कृपा होवे …मोटी सेठाणी म्हारो बेड़ो पार लगानो पड़सी ओ मोटी सेठाणी… दादी तेरा नाम ही गाऊंगा …जब-जब मुसीबत आवे लगे दादी की चुनरी लहरावन … कितनी सुंदर कितनी प्यारी लागे झुझनु वाली दादी महारानी … आओ मां आओ मां भक्तों के घर चले आओ मां दादी भजनो पर दादी भक्त झूम रहे थे. कार्यक्रम में नवगछिया से सैकड़ों पुरुष और महिलाएं दादी भक्त खरीक मंदिर पहुंच कर दादी की पूजा अर्चना कर भजनों पर खूब झूमे. बाहर से आये भक्तों के रहने व प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. मंगलवार को पूजा, प्रसाद, आरती, 56 भोग व मंगल पाठ होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार जैन, सुनील कुमार लाठ, जगदीश लाठ, प्रदीप कुमार लाठ, सौरभ कुमार जैन, अतुल कुमार लाठ व मंदिर कमेटी के सदस्य लगे हुए हैं.

श्री राणी सती महोत्सव धूमधाम से मना

ध्वजागली में श्री राणी सती दादी के मंदिर में श्री राणी सती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ हुआ. देर शाम महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. मारवाड़ी युवा मंच व महिला संस्कृति शाखा सुलतानगंज की ओर से कार्यक्रम संपन्न हुआ. विपीन मुरारका ने बताया कि मंगलपाठ व महाआरती में दादी भक्त काफी संख्या में मौजूद थे.

25 हजार श्रद्धालुओं ने अमावस्या व सोमवारी को किया गंगा स्नान

भादो माह की दूसरी सोमवारी व कौशिकी अमावस्या पर लगभग 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. कांवरिया की भीड़ लगी रही. विभिन्न राज्यों से आये कांवरिया अजगैवीनाथ धाम पहुंच गंगा स्नान कर अजगैवीनाथ की पूजा अर्चना कर गंगाजल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. कांवरिया सोमवार की सुबह से पैदल व वाहन से बाबाधाम प्रस्थान किये. अमावस्या को लेकर स्थानीय लोगो ने गंगा स्नान कर शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया.

दंडी बम की पत्नी सड़क दुर्घटना में जख्मीदंडी बम की सहयोगी पत्नी सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मायागंज रेफर कर दिया. गोन्दलीटांड, जसीडीह के दंडी बम सुधीर सिंह की सहयोगी जख्मी पत्नी द्रौपदी देवी (55) को बाइक सवार से धक्का मार दिया] जिससे वह जख्मी हो गयी. दंडी बम ने बताया कि सोमवार को अजगैवीनाथ धाम से दंड प्रणाम करते बाबाधाम के लिए निकले थे. सोमवार को कमराय पहुंचे थे. सेवक के रूप में पत्नी साथ थी. नारदपुल के पास पत्नी को बोल बम सवार बाइक चालक ने धक्का मार दिया. उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. दंडी बम ने बताया कि पत्नी को रेफर किया गया है. मायागंज नहीं ले जाकर पुत्र को बुला कर देवघर भेजे है. अपनी यात्रा बाबा की कृपा से जारी रखे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें