24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलेगी पांच सदस्यीय टीम

Bhagalpur: भागलपुर में हवाई सेवा बहाल करने की मांग को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री से सांसद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मिलेगी. वहीं, आज प्रमंडलीय आयुक्त भी बैठक करनेवाले हैं.

Bhagalpur: भागलपुर में हवाई सेवा बहाल करने की मांग को लेकर हवाई सेवा संघर्ष समिति का धरना 15वें दिन भी लगातार जारी रहा. अब धरना के उद्देश्य का रास्ता साफ होता दिख रहा है. सांसद अजय मंडल ने दूरभाष पर भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात की है.

आज प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे बैठक

नागरिक उड्डयन मंत्री से बातचीत के बाद निर्णय हुआ है कि सांसद अजय मंडल के साथ हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति की पांच सदस्यों की टीम सांसद के नेतृत्व में उड्डयन मंत्री से वार्ता करेंगे, जिससे भागलपुर में भी हवाई सेवा बहाल की जा सके. दूसरी ओर आज हवाई जहाज संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त बैठक करेंगे.

कई संगठनों ने दिया अपना समर्थन

धरनास्थल पर जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के डॉ डीपी सिंह, दिलीप राय, डॉ विनोद कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश मेहता, रवि कुमार, पवन कुमार साह आदि ने उपस्थित होकर समर्थन दिया. लायंस क्लब की ओर से सुरेश कुमार भिवानीवाला, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ पंकज टंडन, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, रंजीत सिंह, प्रदीप जालान, पुनीत चौधरी आदि ने अपना समर्थन पत्र दिया.

लोगों ने सरकार से लगायी वायु सेवा प्रारंभ करने की गुहार

स्टेट बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सिंह, अजीत मिश्रा, संजय कुमार लाठ, सुशील कुमार, योगेंद्र कुमार मिश्रा आदि ने समिति को अपना मेमोरेंडम देकर समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ने का भरोसा दिलाया. धरनास्थल पर कृष्णा कल्याण कला केंद्र की निर्देशक श्वेता सुमन ने संगीत के माध्यम से सरकार से भागलपुर वायु सेवा प्रारंभ करने की गुहार लगायी.

दर्जनों लोगों ने धरनास्थल पर दर्ज करायी अपनी उपस्थिति

धरनास्थल पर अंशु प्रियंका, अमित कुमार, अमन सिंह, अरविंद कुमार, रामानंद गोस्वामी, मिहिर मोहन मिश्रा, संयोजक कमल जायसवाल, सहसंयोजक आनंद मिश्रा, कोर कमेटी के सदस्य मनोज सिन्हा, सुरेश यादव, जयनंदन आचार्य, पवन कुमार साह, विनय सिन्हा, अमन सिन्हा, पप्पू जायसवाल, विजया चौधरी, मिथिलेश कुमार, शंभु सिंह, जनार्दन प्रसाद, लालू शर्मा, चंदन करण आदि उपस्थित थे.

धरनास्थल पर विधायक गोपाल मंडल ने भी दर्ज करायी उपस्थिति

विधायक गोपाल मंडल ने भी धरनास्थल पर उपस्थित होकर भागलपुर संघर्ष सेवा समिति का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर इस सेवा के लिए अपना कदम से कदम मिला कर साथ चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी तरह से समिति के साथ हैं और बिहार सरकार को भी इसकी पूरी जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें