स्वच्छता एवं फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सहयोग करें जनप्रतिनिधि : डीएम

सभी बीडीओ, सभी प्रमुख व उप प्रमुख, सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:15 PM

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी बीडीओ, सभी प्रमुख व उप प्रमुख, सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता एवं फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि गली- गली, गांव- गांव को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएं. ताकि भागलपुर जिले का हर गांव, मोहल्ला और गली स्वच्छ हो सके. 10 फरवरी से 17 दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि एक भी व्यक्ति दवा खाने से वंचित न रहे. उन्होंने आगे बताया कि फाइलेरिया यानी हाथी पांव बहुत ही खतरनाक बीमारी है, यदि एक बार हो जाए तो जीवन भर यह बीमारी साथ रहती है. इस अभियान के तहत दवा का सेवन करना अनिवार्य है. दो से पांच साल तक के बच्चों को एक गोली, 6 से 14 साल के बच्चों को दो गोली एवं 14 साल से ऊपर वाले को एक साथ तीन गोली लेना है. दो वर्ष से नीचे के बच्चों, गर्भवती महिला, बीमार व्यक्ति को या दवा नहीं लेना है. उन्होंने कहा कि यह दावा स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल सही है, इसका विपरीत प्रभाव स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है. कभी कभार किसी को दवा खाने के पश्चात उल्टी और मितली होती है लेकिन जल्दी ही रिकवरी हो जाती है. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी संबंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version