नगर निगम क्षेत्र में 639 आवास बनाने का लक्ष्य

जिलाधिकारी ने जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:16 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिले की विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में नया लक्ष्य 7700 आवास का प्राप्त हुआ है. इसे भी शीघ्र पूरा करने को कहा गया है. नगर निगम क्षेत्र के लिए तीसरे चरण में 639 आवास का लक्ष्य मिला है. उप नगर आयुक्त ने बताया कि 970 लाभुकों के खाते में तीसरी किस्त की राशि भेजी गयी है. बैठक में हर घर नल का जल योजना में पीएचइडी पूर्वी एवं पश्चिमी को निर्धारित लक्ष्य को जल्द पूरा करने को कहा गया. मिशन इंद्रधनुष के तहत छूटे हुए 40500 बच्चों का टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 95 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हुआ है. नियमित टीकाकरण में 98 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा किया गया है. बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, पीएम मुद्रा योजना, आरटीपीएस दाखिल खारिज, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, केवाईपी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, निश्चय सहायता भत्ता योजना एवं अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की गयी.

10.98 लाख लोगों का बना आयुष्मान कार्ड : जिले में 10 लाख 98 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. जिलाधिकारी ने छूटे हुए लाभुकों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने को कहा. इसके लिए आशा एवं जीविका दीदी से घर-घर सर्वे कर छूटे हुए लाभुकों की पहचान करने को कहा. जिलाधिकारी ने डीपीएम स्वास्थ्य को कहा कि जो आशा या सीएचओ काम नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये. बताया गया कि 70 वर्ष से ऊपर वाले सभी लाभुक व राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है. आयुष्मान कार्डधारी सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं. डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी से कहा कि वह विकास मित्र को निर्देश दें. वह अपने-अपने टोलों के वैसे सभी लोग जिनके नाम राशन कार्ड में हैं उनका आयुष्मान कार्ड बन जाये. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 39616 का प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 28000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिलाधिकारी ने शेष लक्ष्य को शुक्रवार तक पूर्ण करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version