17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: गंगा नदी बेसिन के छूटे इलाकों का एरियल सर्वे फिर से शुरू, भागलपुर रीजन का काम पूरा

Bhagalpur: गंगा नदी बेसिन के एरियल सर्वे का काम दोबारा शुरू किया गया. सर्वे आफ इंडिया देहरादून के सर्वे अधिकारी ने बताया कि कोलकाता रीजन के सर्वे का काम एक दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा.

Bhagalpur: गंगा नदी बेसिन के एरियल सर्वे का काम दोबारा शुरू किया गया. सर्वे आफ इंडिया देहरादून के सर्वे अधिकारी रघुराम ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत कोलकाता रीजन के गंगा नदी बेसिन के सर्वे का काम शेष रह गया था. इसे एक दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा. शुक्रवार को हैदराबाद से चार्टर प्लेन भागलपुर पहुंचा है.

Also Read: Bhagalpur: घर-घर पीएनजी व सीएनजी स्टेशन की योजना में विलंब संभव, आइओसीएल के आवेदन को एनएचएआई ने लौटाया
भागलपुर रीजन का काम पूरा

प्लेन के माध्यम से कोलकाता रीजन के गंगा नदी समेत इसके दोनों ओर 10 किलोमीटर की दूरी तक हाई डिफिनिशन फोटोग्राफ खींचे जायेंगे. फिर इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी जायेगी. अधिकारी ने बताया कि भागलपुर रीजन का काम पूरा हो गया है.

Also Read: Bhagalpur: सन्हौला में बनेगा चार किलोमीटर का एयरस्ट्रीप, आपातकालीन स्थिति में उतारा जा सकेगा विमान
पटना रीजन के गंगा बेसिन में बीते 18 अप्रैल से 13 मई तक हुआ सर्वे

भागलपुर में सर्वे टीम ने चार्टर प्लेन की सहायता से बीते 28 फरवरी से छह मार्च तक गंगा नदी बेसिन का सर्वे किया गया था. लेकिन, काम को अधूरा छोड़ कर पटना रीजन में सर्वे शुरू किया गया. पटना रीजन के गंगा बेसिन में बीते 18 अप्रैल से 13 मई तक सर्वे हुआ.

Also Read: Bhagalpur: पंजाब के जालंधर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से भागलपुर के तीन लोगों की झुलसने से मौत
क्यों हो रहा है गंगा नदी का एरियल सर्वे

गंगा नदी के समेत इसके दोनों ओर 10 किलोमीटर के दायरे में एरियल सर्वे का मुख्य मकसद इसके भौगोलिक सिस्टम का डाटा संग्रह करना है. इस डाटा का उपयोग बाढ़ राहत कार्य के लिए तटबंध बनाने व बाढ़ से जुड़े अन्य परिस्थितियों को समझना है. इसके अलावा गंगा नदी में गिर रहे बड़े नालों का नक्शा तैयार करना है. नदी में गाद जमाव की वर्तमान स्थिति व इसके निबटारे की योजना तैयार करने में एरियल सर्वे के फोटोग्राफ काफी मददगार साबित होंगे. वहीं, नदी में जल परिवहन, पोर्ट, वाटर टूरिज्म समेत जलीय जीवों के संरक्षण के लिये एरियल सर्वे किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें