19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: नारायणपुर में 40 साल बाद 87 विस्थापितों को मिला जमीन का पर्चा, जमीन मिलने पर बनेगा आवास

Bhagalpur: जिले के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी व दक्षिणी छोर की जमीन पर 40 साल से रह रहे गंगा के कटाव से विस्थापित हुए 87 परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया है.

Bhagalpur: नारायणपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी व दक्षिणी छोर की जमीन पर 40 साल से रह रहे गंगा के कटाव से विस्थापित हुए नारायणपुर, शाहजादपुर, चकरामी, मौजमा व दुधैला के 87 परिवारों के लिए मंगलवार सपनों के साकार होने का दिन था. इन विस्थापित हुए 87 परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया है.

Also Read: Government Scheme: फराह नाज को मिली नयी जिंदगी, परिवार में लौटीं खुशियां, 38 रोगों का होता है मुफ्त इलाज
1976 में गंगा के कटाव से विस्थापित हो गये थे लोग

चार दशक से कष्ट भरा जीवन जी रहे इन लोगों को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ हरिमोहन कुमार व सीओ अजय कुमार सरकार ने जब जमीन के पर्चे दिये तो इनकी आंखें भर आयीं. वर्ष 1976 में गंगा के कटाव से विस्थापित हुए ये लोग रेलवे की जमीन, जीएन बांध और 14 नंबर सड़क किनारे खानाबदोश की तरह जिंदगी काट रहे थे.

Also Read: Khagaria: पिस्टल से फायर करनेवाली दबंग महिला और दो सहयोगी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
कई विस्थापितों को मिल चुका है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

हालांकि इनके कारण रेलवे और अन्य सरकारी काम में भी परेशानी आ रही थी. कई बार इन विस्थापित परिवारों ने अपने पुनर्वास की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. बीडीओ ने बताया कि इनमें से कई विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ सरकारी लाभ भी मिल चुका है.

Also Read: Munger: बहादुर कोड़ा के सहयोगी हार्डकोर नक्सली भोथरन नैया को एसएसबी और खड़गपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
87 विस्थापितों को दिया गया जमीन का पर्चा

सीओ ने बताया कि रजिया खातून, सैबुन खातून, अनीसा खातून, रवीना खातून, मइमूल खातून, जाहिदा खातून, सीइरन खातून सहित 87 विस्थापितों को जमीन का पर्चा दिया गया है. जमीन उपलब्ध होने के बाद अब इनका आवास भी बनेगा.

Also Read: Bhagalpur: शराब तस्करी मामले के आरोपित को पांच साल की सजा, एक लाख रुपये जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें