Bhagalpur: अवैध संबध का आरोप लगा पत्नी की हत्या की, बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचा पति, किया सरेंडर
Bhagalpur: जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित नीलकंठ नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहनेवाले अस्पताल के सफाईकर्मी ने पत्नी के अवैध संबंध से तंग आकर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी.
Bhagalpur: जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित नीलकंठ नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहनेवाले अस्पताल के सफाईकर्मी ने पत्नी के अवैध संबंध से तंग आकर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति अपने दोनों बच्चों को लेकर सरेंडर करने के लिए महिला थाना पहुंच गया.
Also Read: Patna: सीबीआई की छापेमारी के बाद राजद ने पोस्टर जारी कर कहा, नीतीश और तेजस्वी की नजदीकियों से भाजपा घबराई घटना को अंजाम देने के बाद थाने पहुंच पतिमहिला थाना पहुंचने पर पुलिस ने पहले जहां मामले को मजाक समझा, कुछ देर बाद संबंधित थाने से सत्यापन कराने के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारा पति नीलकंठ नगर कॉलोनी का रहनेवाला दीपक कुमार है. उसने बताया कि उसकी पत्नी नंदनी कुमारी का कई लोगों के साथ अवैध संबंध था. इसका विरोध वह कई सालों से कर रहा था.
अवैध संबंध को लेकर शनिवार की रात भी पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ था. इसके बाद आवेश में आकर पत्नी ने छोटी बेटी वर्षा का गला घोंटने का प्रयास किया था. इसको लेकर वह रात भर परेशान रहा. रविवार सुबह साढ़े नौ बजे उठने के बाद फिर से पत्नी ने विवाद शुरू कर दिया और घर छोड़ने की बात कह कर उसे लात मार दी.
Also Read: Saharsa: दोपहिया की ठोकर से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए पुलिस को निकालनी पड़ी पिस्टल पति ने कहा- पत्नी के अवैध संबंध को लेकर ताने देने लगे थे लोगइसके बाद पति ने समान बांधने वाले रबर की रस्सी से पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसने बताया कि उसे इस हत्या का कोई मलाल नही है. उसकी पत्नी के अवैध संबंध की चर्चा मोहल्ला, समाज और अस्पताल में होने लगी थी. पत्नी के अवैध संबंध को लेकर लोग उसे ताने भी देने लगे थे.
Also Read: Railway: गुवाहाटी और देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन आज से, कटिहार, नवगछिया, मुंगेर, भागलपुर में रुकेगी ट्रेन मायके पक्ष के लोगों को बुला कर दर्ज किया जायेगा मामलाघटना के संबंध में इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हत्या की बात खुद कबूलने वाले पति को गिरफ्तार किया जा चुका है. महिला के मायके पक्ष के लोगों को बुलाकर मामला दर्ज किया जायेगा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
Also Read: Railway: बड़हिया में ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन, लाल झंडा लगा कर हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रोका