Loading election data...

Bihar News: भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए कौन सी जमीन हुई रिजेक्ट? जानिए कहां का नक्शा अब हो रहा तैयार…

Bihar News: भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए कौन सी जमीन रिजेक्ट कर दी गयी. जानिए जिला प्रशासन अब कहां का नक्शा तैयार कर रहा है. क्या है लेटेस्ट अपडेट...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 2, 2024 8:55 AM

Bihar News: भागलपुर एयरपोर्ट (Bhagalpur Airport) के लिए जमीन चयन का मुद्दा एकबार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, भागलपुर में नया एयरपोर्ट बनना है और इसके लिए कौन सी जगह उचित होगी, इसे लेकर हाल में ही जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजे गए थे. पहले गोराडीह में एयपोर्ट निर्माण को लगभग तय माना जा रहा था लेकिन प्रशासन की ओर से जो प्रस्ताव भेजे गए उसमें सुल्तानगंज और अकबरनगर की जमीनों का भी जिक्र था. जिसके बाद चर्चा तेज हुई कि अब भागलपुर का एयरपोर्ट सुल्तानगंज में भी बन सकता है. वहीं नागरिक विमानन निदेशालय ने पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव को रद्द कर दिया है. जिसके बाद फिर से नए एयरपोर्ट निर्माण का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने भेजा है.

कौन सी जमीन को रद्द कर दिया गया? क्या थी वजह…

भागलपुर में नये हवाई अड्डा के लिए जिले में तीन जगहों पर जिला प्रशासन ने जमीन चिह्नित की थी, जिसमें से अकबरनगर की जमीन को चयन से बाहर कर दी गयी है. बिहार सरकार के सिविल विमानन निदेशालय को जिला प्रशासन ने गोराडीह व सुलतानगंज का प्रस्ताव दोबारा भेजा है. इन दो प्रस्तावों में जिस पर निदेशालय की मुहर लगेगी, उस जमीन पर हवाई अड्डा संबंधी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. हाल में जब बाढ़ की स्थिति जिले में विकराल हुई, उस दौरान सिविल विमानन निदेशालय ने जमीन के तीनों प्रस्तावों का रिव्यू किया था. अकबरनगर की जमीन पर बाढ़ का पानी होने के कारण इसे चयनित भूमि की सूची में नहीं रखा गया. अकबरनगर में अकबरनगर-शाहकुंड रोड से पश्चिम और फोरलेन से दक्षिण 833.5 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी थी.

ALSO READ: Bihar News: बिहार में आपकी जमीन पर कब्जे की तो नहीं हो रही कोशिश? ऐसे करें ऑनलाइन चेक…

नक्शे का निर्माण शुरू…

सुलतानगंज में हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित जमीन के नक्शे का निर्माण शुरू कर दिया गया है. नक्शा तैयार हो जाने के बाद सिविल विमानन निदेशालय को भेजा जायेगा. गोराडीह का नक्शा पहले ही भेजा जा चुका है. गोराडीह में 660.57 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है, जबकि सुलतानगंज-देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण 855 एकड़ है.

किन-किन जिलों को होगा फायदा, उसका भी किया जिक्र

गौरतलब है कि भागलपुर के डीएम ने मंगलवार को दो नए स्थल का चयन करके ग्रीनफील्ड प्रस्ताव निदेशालय को भेजा है. इस प्रस्ताव में स्टेशन से उक्त जगह की दूरी और नजदीक के एयरपोर्ट से सड़क मार्ग की दूरी आदि का जिक्र भी किया है. इस प्रस्ताव में यह भी जिक्र है कि यहां एयरपोर्ट बनने से अन्य किन जिलों को भी फायदा हो सकता है. सड़क व हवाई मार्ग से उनकी दूरी बतायी गयी है. भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, खगड़िया, कटिहार, गोड्डा, देवघर, साहेबगंज, बेगूसराय आदि का जिक्र उन्होंने किया है.

क्या बोले डीएम…

बाढ़ के दौरान सिविल विमानन निदेशालय ने तीनों जमीन के बारे में पूछा था. उस समय अकबरनगर की जमीन पर बाढ़ का पानी होने के कारण निदेशालय के निर्देश पर इसे प्रस्ताव से हटा दिया गया. गोराडीह व सुलतानगंज का प्रस्ताव फिर से निदेशालय को भेज दिया गया है.
डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version