भागलपुर का हवाई अड्डा इस बार नहीं बनेगा बाढ़ राहत शिविर, डीएम ने की समीक्षा बैठक

भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार ने शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों की विभागवार समीक्षा की. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कायर्पालक अभियंता ने बताया कि टपुआ और तोफिल दियारा में कटाव निरोधी कार्य कराने गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 9:13 AM

भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार ने शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों की विभागवार समीक्षा की. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कायर्पालक अभियंता ने बताया कि टपुआ और तोफिल दियारा में कटाव निरोधी कार्य कराने गये हैं. एनएच के कायर्पालक अभियंता ने बताया कि पुल निमार्ण निगम को घोरघट पुल में कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चारा सप्लायर को टैग कर लें.

Also Read: जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, युवक के जेब में रखा बम फटा, दो जख्मी

डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर देंगे. पूरे जिले में पशु राहत शिविर में पूर्व से ही बैनर लगा देंगे, ताकि लोगों को पता चल सके कि पशु को इसी राहत शिविर में रखना है. इस बार हवाई अड्डा में पशु व मानव शिविर नहीं रहेंगे. पशु शिविर पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में रहेगा. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बतायाकि 40 प्रकार की पशु दवा उपलब्ध है. 15 जुलाई से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि सबौर व नाथनगर से चंपानाला के पास लोग सड़कों पर ही पशु शिविर बना देते हैं. जिला पशुपालन पदाधिकारी पशु राहत शिविर के लिए पूर्व से जगह चिंहित कर लेंगे. चारा, चोकर, धान की कुट्टी व भूसा राहत शिविर में इंतजाम रखेंगे. रोड पर पशु शिविर नहीं रहेगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version