भागलपुर व मुंगेर की टीम बनी चैंपियन

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही राज्यस्तरीय बालिका विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:00 PM

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही राज्यस्तरीय बालिका विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन तीन अलग-अलग वर्गों में फाइनल मैच खेला गया. अंडर-14 व अंडर-19 में भागलपुर व अंडर-17 वर्ग में मुंगेर की टीम चैंपियन बनी. सुबह के सत्र में हुए फाइनल मुकाबले में अंडर-14 वर्ग में भागलपुर ने पटना को 13-8 से पराजित किया. अंडर-17 वर्ग में मुंगेर ने भागलपुर को 8-7 से हराया. अंडर-19 वर्ग में भागलपुर ने बांका टीम को 11-1 से पराजित किया. इस तरह विजेता टीमों ने खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी डॉ एनके यादव, मेयर डॉ वसुंधरा लाल, जिला खेल पदाधिकारी, जिला खो-खो संघ के सचिव पवन कुमार सिन्हा, जिला वालीबॉल संघ के सचिव अजय कुमार राय ने किया. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को दिया ट्रॉफी अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. मौके पर नसर आलम, नीरज राय, मानस कुमार यादव, मनीष रंजन, बिट्टू कुमार, राजा इंद्र कुमार ,सुनील कुमार, अमित कुमार सिंह ,रोहित बेहरा ,उत्तम कुमार, विक्की कुमार ,शांतनु कुमार, सूरज कुमार ,रजनीश कुमार, नीतीश कुमार, गुंजन कुमारी, रोहन कुमार, किरण कुमारी, कुमार शुभम,आलोक कुमार, सुमिता कुमारी, नूतन भारती, प्रेरणा मालतो, आफरीन हक, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे. खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का मनवाया लोहा अंडर-14 के फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया. भागलपुर की ओर से साक्षी व नीति ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वही, पटना की ओर से इशिका व पूजा का खेल सराहनीय रहा. दूसरा फाइनल अंडर-17 में मुंगेर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. भागलपुर को 8-7 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया. भागलपुर की ओर से रिया, कोमल व सुप्रिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. जबकि विजेता टीम मुंगेर की ओर से राखी, मुस्कान, शिवानी का खेल उत्कृष्ट रहा. अंडर- 19 आयु वर्ग का भागलपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. भागलपुर की तरफ से शैली, नीतू, दिव्या व मिली ने शानदार खेल का लोहा मनवाया. वहीं, बांका टीम की ओर से रोमा व प्रिया का खेल सराहनीय रहा. 1100 खिलाड़ियों में 72 करेंगे बिहार टीम का नेतृत्व जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 34 जिले की टीमों ने भाग लिया. कुल मिलाकर 1100 खिलाड़ियों का जमावड़ा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रहा. प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर 72 बालिका खिलाड़ी बिहार खो खो टीम नेतृत्व करेंगे. यह खिलाड़ी नेशनल खो खो प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version