24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में टोटो-ऑटो के लिए 14 रूट हुए तय, कलर कोडिंग से पहचान सकेंगे अपने रूट का तिनपहिया वाहन..

Bihar: भागलपुर में अब कलर कोडिंग से अपने रूट के ऑटो और टोटो की पहचान कर सकेंगे. जानिए नये 14 रूट ..

भागलपुर शहर में ट्रैफिक को निर्बाध बनाने रखने के लिए जिला प्रशासन ने टोटो और ई रिक्शा के लिए रूट का निर्धारण किया. जिसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक ई रिक्शा और टोटो चालकों को तय रूट पर ही परिचालन करना होगा. दावा किया गया है कि अगर टोटो रिक्शा चालक या ऑटो चालक नये रूट का पालन नहीं करेंगे तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की ओर से फिलहाल 14 रूट का निर्धारण किया गया है.

डीएम ने इन जगहों पर पार्किंग को लेकर रोक लगायी..

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर मंगलवार को बैठक की. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शहर के मुख्य चौक तिलकामांझी चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, जीरो माइल के समीप चौक के चारों ओर 70 मीटर की दूरी तक ऑटो व टोटो की पार्किंग नहीं होगी, रुकेंगे भी नहीं. आदेश नहीं मानने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को कहा कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहे के पास फेरीवाला ना बैठे, इस पर भी ध्यान दिया जाये.

टोटो-ऑटो पर होगी संबंधित रूट के निर्धारित रंग की पेंटिंग

डीएम ने कहा कि शहर में भागलपुर में पंजीकृत ऑटो व टोटो ही चलेंगे. शहर के सभी प्रमुख 14 रूट पर चलने वाले टोटो और ऑटो के आगे और पीछे अलग-अलग रंग से मार्किंग की जाये. जैसे एक रूट के लिए हरा, दूसरे रूट के लिए पीला, तीसरे रूट के लिए नीला. इस प्रकार प्रमुख रंगों का प्रयोग किया जाएगा, ताकि यात्रियों को रंग देख कर पता चल जाये कि किस रूट की गाड़ी है. इस संबंध में सूचना भी प्रसारित की जाये.

जानिए ऑटो व टोटो रिक्शा के लिए निर्धारित रूट

  • सरकारी बस डिपो स्थित टोटो स्टैंड तिलकामांझी – मनाली चौक – आदमपुर – बूढ़ानाथ चौक होते हुए सराय चौक – तातारपुर- स्टेशन चौक
  • तिलकामांझी – कचहरी चौक – घंटाघर – डिक्शन मोड़ स्थित टोटो पड़ाव
  • तिलकामांझी – कचहरी चौक – भीखनपुर गुमटी नंबर दो होते हुए – त्रिमूर्ति चौक से मिनी मार्केट होकर – डिक्शन मोड़ स्थित ऑटो स्टैंड
  • स्टेशन चौक से कोतवाली – सराय – विश्वविद्यालय – साहेबगंज – नरगा चौक – मिर्गिया चौक होते हुए नाथनगर तक
  • नाथनगर से – टीएनबी – परवत्ती – ततारपुर होते हुए स्टेशन चौक तक
  • जीरोमाइल बस स्टैंड से – तिलकामांझी स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपो स्थित ऑटो स्टैंड
  • तिलकामांझी ऑटो स्टैंड से तिलकामांझी चौक होते हुए कहचरी चौक – शहीद चौक – पटल बाबू रोड होते हुए डिक्शन मोड़ टोटो स्टैंड
  • डिक्शन मोड़ से उल्टा पुल होते हुए गुड़हट्टा होते हुए सीधे रिक्शाडीह बस स्टैंड
  • स्टैशन चौक से गुड़हट्टा चौक होते हुए शीतला स्थान से मिरजानहाट
  • स्टेशन से उल्टा पुल के नीचे सब्जी मंडी होते हुए – पटल बाबू रोड से शहीद चौक – घंटाघर से आदमपुर चौक – खंजरपुर से मायागंज अस्पताल होते हुए – तपोवन होते हुए सरकारी बस डिपो स्थित टोटो स्टैंड
  • स्टेशन से उल्टा पुल के नीचे से सब्जी मंडी होते हुए पटल बाबू रोड से घंटाघर होते हुए पोस्ट ऑफिस र्मा से कचहरी चौक से तिलकामांझी ऑटो स्टैंड.
  • तिलकामांझी ऑटो पड़ाव से बरारी
  • सबौर से जीरोमाइल बस स्टैंड
  • सबौर से जीरोमाइल बाबू वीर कुंवर सिंह चौक से तिलकामांझी ऑटो स्टैंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें