Bihar Flood: भागलपुर में छत पर खेल रहे बच्चे की पानी में गिरने से मौत, बाढ़ का रील बना रहा युवक भी बहा
Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ के पानी से खिलवाड़ महंगा पड़ रहा है. रील्स बना रहा युवक बाढ़ में बह गया. वहीं एक बच्चा छत पर खेलने के दौरान नीचे गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
Bihar Flood: भागलपुर में गंगा इन दिनों रौद्र रूप धारण किए हुए है जिससे कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. गंगा का पानी कई गांव में प्रवेश कर गया है. लोग अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर गए. वहीं बड़ी तादाद में लोग बाढ़ का संकट झेलकर किसी तरह अपने घरों के ऊंचे जगह पर समय बिता रहे हैं. बाढ़ का पानी नेशनल हाइवे पर भी चढ़ गया. इस दौरान एकतरफ लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में लगे हैं तो दूसरी ओर डूबने से मौत के मामले भी बढ़े हैं. कोई सड़क पार करने में पानी में बह गया तो कोई रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा गया. छत पर खेल रहा बच्चा भी पानी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
छत पर खेल रहा बच्चा पानी में गिरा, डूबने से मौत
नवगछिया अंतर्गत नारायणपुर के शहजादपुर पंचायत के अमरी-विशनपुर गांव में बुधवार को अपने घर की छत पर खेल रहा एक बच्चा पानी में गिर गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बच्चा छत पर खेल रहा था. परिजनों ने जब छत पर बच्चे को नहीं पाया तो घबरा गए.काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन किया गया. लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो छत पर से अनुमान लगा कर घर के आसपास पानी में बच्चे को खोजने लगे. जिसके बाद पानी में डूबा बच्चा मिल गया. आनन-फानन में परिजन बच्चा को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता नुरूद्दीनपुर के राणा कुमार ने बताया कि वह तीन-चार दिन पहले हरियाणा आ गया है. ढाई वर्षीय मंझले पुत्र आर्यन कुमार की डूबने से मौत की सूचना मिली है. मृतक की मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है.
ALSO READ: Bihar Flood: भागलपुर में फिर लौट आया मगरमच्छ, इस गांव में कब्रिस्तान के पास खोज रहा था शिकार…
बाढ़ के पानी में रील्स बनाते समय गंगा की तेज बहाव में डूबा युवक, लापता
नवगछिया-सैदपुर-तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी सड़क पर पंचगछिया गांव व मध्य विद्यालय धरहरा के बीच पिछले कई दिनों से गंगा के पानी का तेज बहाव सड़क पर हो रहा है. गंगा में नहाने व रील बनाने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में युवक वहां पहुंचे रहे हैं. इसी दौरान बुधवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया वार्ड 17 निवासी मो लड्डू का इकलौता पुत्र मो. अमन सड़क के पास गहरे पानी में बह गया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार चार मित्र दो बाइक से बाढ़ का पानी देखने के दौरान मोबाइल पर रील्स बना रहे थे. इसी दौरान पानी की तेज बहाव की चपेट में आने के कारण वह गड्ढे में चला गया. साथ में आये मित्रों द्वारा हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे व तत्काल स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन किया गया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. एसडीआरएफ की टीम के द्वारा शाम तक काफी मशक्कत किया गया. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था.
चचरी पुल से गिरकर बाढ़ के पानी में समाया बुजुर्ग
गौरतलब है कि बीते दिनों सड़क पार करने के दौरान एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में गिर गया और उसकी लाश कुछ दिनों बाद मिली थी. वहीं इंग्लिश चिचरौन में बाढ़ के पानी में डूबने 70 वर्षीय परमेश्वर पासवान की मौत मंगलवार को हो गयी. लोगों ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी भरा है. वृद्ध का घर डूब गया था. घर से रेलवे लाइन तक चचरी पुल बनाया गया था. चचरी पुल से ही वृद्ध रेलवे लाइन आ रहा था. इस दौरान अचानक गिर गया. डूबने से मौत हो गयी.