– बांका व भागलपुर होकर गुजरती है पारादीप-मोतिहारी लाइन, गैस की चोरी की आशंका
बांका व भागलपुर होकर गुजरने वाली पारादीप-मोतिहारी एलपीजी पाइप लाइन को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है. हालांकि पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास विफल रहा. अगर पाइप में नुकसान पहुंचता तो विस्फोट व आग लगने जैसा बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं बांका के खड़हरा स्थित इंडेन गैस रिफिलिंग प्लांट में आपूर्ति बाधित हो सकती थी. भागलपुर व बांका समेत विभिन्न शहरों में गैस आपूर्ति बाधित हो जाती. यह पाइप लाइन ओडिशा के पारादीप से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया, झारखंड के जामताड़ा, गोड्डा, दुमका, बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर, बरौनी होकर मोतिहारी तक जाती है. आइओसीएल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक आनंद विक्रम ने बताया कि बांका इंडियन ऑयल की टीम ने जामताड़ा के पास एलपीजी पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने के प्रयास को नाकाम कर दिया है.
पाइप लाइन की कोटिंग हटी मिली
ओएनजीसी बांका कार्यालय से सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर जाकर रेस्कयू किया गया. पाइप लाइन के ऊपर मिट्टी खोदी हुई थी. इस पर मिट्टी भरी बोरियां रखी हुई थी. बोरियों को हटाने के बाद पाइप लाइन खुल गयी. पाइपलाइन पर कोटिंग हटी थी. टीम ने तत्काल साइट को नियंत्रित कर लिया. पाइप लाइन की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है. इस पाइपलाइन में अत्यधिक ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों का बहाव तीव्र गति से होता है. अनधिकृत क्लैंप या वाल्व तंत्र को लगा कर तेल चोरी और पाइपलाइन के साथ छेड़छाड़ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है. गैस का रिसाव के बाद आग लगने के स्थिति से पर्यावरण एवं जान-माल को भारी नुकसान हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है