Bhagalpur: पटना आने-जाने के लिए बांका-राजेंद्र नगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस 13241 अप और 13242 डाउन आज रविवार रामनवमी के दिन 10 अप्रैल से सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह फैसला रेलवे ने हाल ही में लिया था. पहले इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में मात्र तीन दिन होता था.
बताया गया है कि 13242 डाउन राजेंद्र नगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस पहले सप्ताह में छह दिन चला करती थी. इसमें सोमवार, मंगलवार और बुधवार को इस ट्रेन का परिचालन हो रहा था. लेकिन, अब इस ट्रेन के परिचालन को सप्ताह में छह दिन कर दिया गया है. इसके अनुसार अब यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को राजेंद्र नगर से बांका के लिए रवाना होगी.
इसी प्रकार 13241 अप बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का पहले मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को परिचालन हुआ करता था. इसे अब सप्ताह में छह दिन कर दिया गया है और अब यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार के अतिरिक्त शुक्रवार, शनिवार तथा सोमवार को चला करेगी. इस प्रकार डाउन रूट में यह ट्रेन शनिवार को राजेंद्र नगर से बांका के लिए रवाना नहीं होगी. जबकि, अप रूट वाली इंटरसिटी ट्रेन रविवार को बांका से राजेंद्र नगर के लिए प्रस्थान नहीं करेगी.
दिल्ली से कामाख्या तक जानेवाली 15657 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल रविवार को जमालपुर होकर नहीं गुजरेगी. क्योंकि, इस ट्रेन को डायवर्टेड रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है और यह ट्रेन बरौनी-कटिहार के रास्ते अगले तीन दिनों तक चलेगी. बताया गया है कि मालदा रेल मंडल के न्यू फरक्का और धूलियान गंगा रेलवे स्टेशनों के बीच लगभग 14 किलोमीटर के लिंक कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों को कैंसिल तो कुछ को डायवर्ट और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
9 से 11 अप्रैल तक दिल्ली से रवाना होनेवाली दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को किऊल-जमालपुर-भागलपुर के बजाय कटिहार-बरौनी के रास्ते से चलाया जायेगा. जबकि, 10 से 12 अप्रैल तक कामाख्या से रवाना होनेवाली ब्रह्मपुत्र मेल को भी बरौनी-कटिहार रूट से चलाया जायेगा. इसके अतिरिक्त 11 अप्रैल को कामाख्या से रवाना होनेवाली 15620 अप कामाख्या-गया एक्सप्रेस और 12 अप्रैल को गया से रवाना होनेवाली गया-कामाख्या एक्सप्रेस को भी डायवर्टेड रूट कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल रूट से चलाया जायेगा.