प्रदेश स्तर पर गैर संचारी राेग की जांच करने में भागलपुर आदर्श जिला बन गया है. मधुमेह-शुगर व उच्च रक्तचाप की जांच करने में भागलपुर पहले स्थान पर, जबकि कैंसर जांच करने में दूसरे स्थान एवं ओवरऑल पहले स्थान पर रहा.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने भागलपुर को बताया प्रेरक
डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि एनसीडी स्क्रिनिंग में भागलपुर जिला 100 प्रतिशत अचीव कर पा रहा है. इसलिए आदर्श जिला बताया गया. गैर संचारी रोग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा ने प्रदेश के सभी जिलों को भागलपुर से प्रेरणा लेने को कहा और भागलपुर को प्रेरक बताया. इस दौरान पूरे प्रदेश के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को सक्सेस स्टोरी शेयर करने के लिए आमंत्रित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है