गैर संचारी रोग की जांच कर भागलपुर बना आदर्श जिला

प्रदेश स्तर पर गैर संचारी राेग की जांच करने में भागलपुर आदर्श जिला बन गया है. मधुमेह-शुगर व उच्च रक्तचाप की जांच करने में भागलपुर पहले स्थान पर, जबकि कैंसर जांच करने में दूसरे स्थान एवं ओवरऑल पहले स्थान पर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:34 PM

प्रदेश स्तर पर गैर संचारी राेग की जांच करने में भागलपुर आदर्श जिला बन गया है. मधुमेह-शुगर व उच्च रक्तचाप की जांच करने में भागलपुर पहले स्थान पर, जबकि कैंसर जांच करने में दूसरे स्थान एवं ओवरऑल पहले स्थान पर रहा.

जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि अप्रैल से अगस्त तक की मधुमेह व उच्च रक्तचाप की जांच हुई. इसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति का चयन किया गया. इसमें भागलपुर जिले की उपलब्धि 97 प्रतिशत रही. लक्ष्य के अनुसार पूरे प्रदेश में पहले नंबर है, जबकि दूसरे नंबर पर रहे गोपालगंज की उपलब्धि 63 प्रतिशत ही रही. उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रखंड स्तर पर पीरपैंती दूसरे नंबर पर, जबकि गोपालपुर तीसरे नंबर पर रहा.

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने भागलपुर को बताया प्रेरक

डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि एनसीडी स्क्रिनिंग में भागलपुर जिला 100 प्रतिशत अचीव कर पा रहा है. इसलिए आदर्श जिला बताया गया. गैर संचारी रोग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा ने प्रदेश के सभी जिलों को भागलपुर से प्रेरणा लेने को कहा और भागलपुर को प्रेरक बताया. इस दौरान पूरे प्रदेश के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को सक्सेस स्टोरी शेयर करने के लिए आमंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version