19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: नये डीआईजी विवेकानंद ने ग्रहण किया पदभार, कहा- लोगों के सहयोग से करेंगे समस्या का निष्पादन

Bhagalpur: भागलपुर के नवप्रोन्नत डीआईजी विवेकानंद ने सोमवार को भागलपुर के 58वें डीआईजी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया.

Bhagalpur: भागलपुर के नवप्रोन्नत डीआईजी विवेकानंद ने सोमवार को भागलपुर के 58वें डीआईजी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा हाल ही में सात आईपीएस का तबादला किया गया था. साथ ही आइजी और डीआइजी रैंक में तीन अधिकारियों को भी प्रोन्नत किया गया था.

Also Read: Bhagalpur: घर से भाग कर किया प्रेम विवाह, नहीं मना सकी वर्षगांठ, पति के कमरे में पंखे से लटकी मिली सपना

नये प्रोन्नत किये गये अधिकारियों में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (क्यू) विवेकानंद (नवप्रोन्नत) को भागलपुर पूर्वी क्षेत्र का डीआइजी तैनात किया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद का कहना है कि शहर के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसमें भागलपुर के लोगों से भी वे सहयोग लेंगे.

Also Read: Kishanganj: 20 डकैतों ने गृहस्वामी समेत परिजनों को हथियार के बल पर बंधक बना कर की 15 लाख की डकैती

मालूम हो कि भागलपुर पूर्वी क्षेत्र के डीआइजी सुजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति केंद्रीय गृह विभाग में उप-निदेशक के पद पर की गयी है. उनकी तैनाती आइबी में की गयी है. सुजीत कुमार की तैनाती पांच वर्षों या अगले आदेश तक के लिए की गयी है. सुजीत कुमार साल 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं.

Also Read: Drowning: अजगैबीनाथ गंगा घाट में स्नान के दौरान किशोर डूबा, झारखंड से मुंडन कराने सुलतानगंज आया था परिवार

केंद्र सरकार के स्तर से इस संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य सरकार द्वारा सुजीत कुमार को विरमित कर दिया. साथ ही निर्देश दिया गया है कि आइबी में योगदान करने के साथ ही राज्य के गृह विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. गृह विभाग ने भी अधिसूचना जारी कर दी है.

Also Read: Pooja Singhal case: सीए सुमन के परिवार की पुश्तैनी जमीन है चार एकड़, खरीदी 20 एकड़, कहां से आये पैसे?
Also Read: BPSC: लखीसराय में बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा देने के दौरान उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें