बिहार के युवक को यूपी के नेता के फेसबुक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करना पड़ा महंगा, किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के एक नेता के सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भागलपुर के एक युवक को भारी पड़ा गया. उक्त पोस्ट को लेकर उत्तर प्रदेश में ही केस दर्ज करायी गयी. यूपी पुलिस द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक का सत्यापन कराया गया तो वह बिहार राज्य के भागलपुर स्थित खरमनचक इलाके का रहने वाला निकला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2020 6:47 AM
an image

उत्तर प्रदेश के एक नेता के सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भागलपुर के एक युवक को भारी पड़ा गया. उक्त पोस्ट को लेकर उत्तर प्रदेश में ही केस दर्ज करायी गयी. यूपी पुलिस द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक का सत्यापन कराया गया तो वह बिहार राज्य के भागलपुर स्थित खरमनचक इलाके का रहने वाला निकला.

यूपी पुलिस ने भागलपुर पुलिस से उक्त युवक को गिरफ्तार करने का सहयोग मांगा. जिसपर रविवार को कार्रवाई करते हुए जोगसर थाना की पुलिस ने युवक को खरमनचक स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के नेता के सोशल मीडिया पोस्ट पर भागलपुर के खरमनचक के रहने वाले सुशील मिश्रा नामक व्यक्ति के बेटे ने सांप्रदायिक और जातीय सद्भावना को ठेंस पहुंचाने वाला कमेंट किया था. उक्त पोस्ट के आधार पर यूपी के नेता ने संबंधित थाना में केस दर्ज कराया. जिसके बाद यूपी पुलिस ने उक्त युवक के भागलपुर में होने की पुष्टि की.

Also Read: साइबर अपराध से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, ATM क्लोनिंग कर करते थे ठगी, तीन गिरफ्तार

यूपी से भागलपुर आने के दौरान यूपी पुलिस ने जोगसर पुलिस से उक्त युवक के भागने से पहले उसे गिरफ्तार करने की रिक्वेस्ट की. जिसके बाद युवक को जोगसर पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं रविवार देर शाम भागलपुर पहुंची यूपी पुलिस उक्त युवक से कांड संबंधित पूछताछ करती रही.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version