अब इस गलती के साथ बाइक चलाते पकड़े जाने पर पिता पर लगेगा 25 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला

भागलपुर शहर में नाबालिग अगर बाइक चलते पकड़ाया तो उसके पिता पर 25 हजार रुपये का जुर्माना किया जायेगा. इतना ही नहीं इस मामले में परिवहन विभाग प्राथमिकी भी कर सकता है. विभाग जल्द इसके लिए अभियान चलायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2020 7:39 AM

भागलपुर : शहर में नाबालिग अगर बाइक चलते पकड़ाया तो उसके पिता पर 25 हजार रुपये का जुर्माना किया जायेगा. इतना ही नहीं इस मामले में परिवहन विभाग प्राथमिकी भी कर सकता है. विभाग जल्द इसके लिए अभियान चलायेगा.

दिसंबर से ही शुरू किया जायेगा अभियान

यह अभियान दिसंबर से ही शुरू किया जायेगा. इसके लिए बैठक भी हुई है. जिला परिवहन पदाधिकारी परवेज अख्तर ने बताया कि इसकाे लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की है. अभियान काे सख्ती के साथ चलाया जायेगा.

चोर ने चौकीदार की ही उड़ा ली बाइक

नाथनगर. चोर अब आमलोगों के साथ पुलिसवाले के घर भी हाथ साफ करने लगे हैं. नाथनगर थाने में पदस्थापित चौकीदार रसीदपुर भीट के रामदेव पासवान के बेटे सुजीत कुमार की बाइक चोरों ने उड़ा ली. सुजीत ने थाने में बाइक चोरी का एफआइआर दर्ज कराया है. घटना शनिवार रात की है. उन्होंने बताया कि बाइक घर के बरामदे पर लॉक कर रखा था. देर रात जगे तो गाड़ी गायब मिली.

Also Read: 40 फीसदी काम पर 88 करोड़ का हो गया भुगतान, अब काम के नाम पर बहानेबाजी कर रही एजेंसी
दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया

इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन ने बताया कि बाइक चोर को जल्द चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा. दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version