Bhagalpur Blast News: भागलपुर के हबीबपुर में धमाका, सात बच्चे घायल, तीन गंभीर
Bhagalpur Blast: भागलपुर के हबीबपुर मैदान में मंगलवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ. मैदान में खेल रहे दो बच्चे के घायल होने की सूचना है.
Bhagalpur Blast: भागलपुर में जारदार बम धमाके की सूचना आ रही है. यह धमाका खिलाफत नगर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजहीं इलाके में मंगलवार दोपहर हुआ है. इस जोरदार धमाके में सात बच्चों के घायल होने की सूचना है. धमाके के वक्त बच्चे खेल रहे थे. जानकारी के अनुसार तीन बच्चे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो बच्चों के नाम मुन्ना और गोलू बताया जा रहा है, जबकि तीसरे बच्चे का नाम हारूण है. घायल बच्चों में राजा, साकीब, साहिद और आशिफ शामिल हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
दोनों बच्चों की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंही इलाके में जोरदार बम विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल तीन बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोहम्मद इरसाद के दोनों बेटे मन्नू और गोलू की स्थिति नाजुक है, जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे बच्चे का नाम हारूण,पिता मो अब्दुल सत्तार है, जो अपने नाना सलीम के घर रहता है. तीनों बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में मो शाकिब और मो साहिल पिता मो सज्जाद, आरिफ 8 पिता मो आफताब, समर 3 शामिल है.
जोरदार था धमाका
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. मन्नू की मां रुक्साद ने कहा कि बम कैसे फटा, नहीं पता. आवाज सुनकर हम निकले तो देखा बच्चा खून से लथपथ था. बहुत तेज धमाका हुआ था. मैं अपने दो बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची. वहां बच्चा खेलने गया था. मौके पर पुलिस पहुंच गयी है. मामले की जांच की जा रही है. सिटी एसपी मौके पर पहुंच गये हैं.डीएसपी-2 राकेश कुमार और थाना अध्यक्ष पंकज राउत मामले की जांच कर रहे हैं. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. अब तक विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. घायल बच्चे बता रहे हैं कि उनने से एक घायल राजा ही हाथ में कुछ लेकर आया था, जिससे वे लोग खेल रहे थे, उसके गिरते ही वह समान फट गया. खुफिया एजेंसी IB की टीम भी मौके पर पहुंची है. DOG Squids टीम को बुलाया गया है. स्थिति सामान्य है.
सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन
भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल से कई एक्जीबिट कलेक्ट किए गए हैं, FSL द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट दिए जाने के बाद ही इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि बम कितना शक्तिशाली था. अभी तक 7 बच्चों के घायल होने की जानकारी मिली है. पुलिस अपना काम कर रही है. बम कहां से आया और किसने लाया इसकी जांच भी की जा रही है.