15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर विस्फोट: मौत का आंकड़ा पहुंचा 16, अब तक 3 लाशों की नहीं हुई पहचान, चौथा भी मिला, ATS ने लिए नमूने

एटीएस की दस सदस्यीय टीम शनिवार सुबह घटनास्थल पहुंची. टीम ने करीब दो घंटे तक घटनास्थल की खुदाई कराने के बाद वहां से कई सामान जब्त किया. इससे पहले शुक्रवार रात भी टीम ने कई अहम जानकारियां हासिल की.

भागलपुर विस्फोट मामले में तीसरे दिन शनिवार को इलाज के क्रम में एक की युवती की मौत हो गयी, जबकि बाइपास में फेंके गये मलबे से एक और शव बरामद होने के बाद घटना में मौत का आंकड़ा 16 पहुंच गया. हालांकि इसकी जांच चल रही है. इधर एटीएस की दस सदस्यीय टीम शनिवार सुबह घटनास्थल पहुंची. टीम ने करीब दो घंटे तक घटनास्थल की खुदाई कराने के बाद वहां से कई सामान जब्त किया. इससे पहले शुक्रवार रात भी टीम ने कई अहम जानकारियां हासिल कीं. रविवार को भी टीम के सदस्य घटनास्थल व आसपास की जांच करेंगे.

दूसरी ओर विस्फोट में क्षतिग्रस्त तीन मकानों को गिराने का आदेेश दिया गया है. इसके लिए पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वो मकान गिराने के अलावा उनके रहने व खाने की व्यवस्था कराये. घटना में बुरी तरह घायल आयशा का इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा था, जहां शनिवार देर शाम उसकी मौत हो गयी. दूसरी ओर बाइपास में फेंके गये मलबा से बदबू के बाद वहां से एक अज्ञात क्षतविक्षित शव बरामद किया गया. इसके साथ ही इस बात की आशंका बढ़ गयी है कि रात में हटाये गये मलबे में कुछ और शव हो सकता है. दरअसल किसी को उस घर में कितने लोग थे इसकी पूरी जानकारी नहीं है.

आरोपितों में कुछ घायल भी शामिल

जानकारी के अनुसार घटना में मरनेवाले 14 लोगों में से लीलावती देवी और महेंद्र मंडल के परिवार के लोगों को आरोपित बनाया गया है. इसमें कुछ घायल भी शामिल हैं. इसके अलावा लीलावती देवी से जमीन खरीदनेवाले हबीबपुर चंबेलीचक स्थित मोअज्जमचक निवासी मो आजाद को भी अभियुक्त बनाया गया है.

सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वालों पर कार्रवाई का आदेश

शनिवार दोपहर जिलाधिकारी सुब्रत सेन और एसएसपी बाबू राम पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. वहां घटनास्थल पर हंगामा कर रहे लोगों को समझाया. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Also Read: बिहार सरकार में तैनात इंजीनियर पिता-पुत्र के ठिकानों पर छापा, मिली 6.60 करोड़ की संपत्ति
खतरनाक घोषित तीन घर गिराये जायेंगे

जिलाधिकारी ने मामले में भवन निर्माण विभाग द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर जर्जर और खतरनाक घोषित तीन घरों को गिराने का निर्देश दिया. इधर, एसडीआरएफ, डिजास्टर मैनेजमेंट व नगर निगम टीम घर को गिराने की कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि मकान को रविवार सुबह गिराने की बात कही गयी. सदर एसडीएम धनंजय कुमार ने अपने नेतृत्व में इन घरों से सामान निकलवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें