Bhagalpur News : पुरुष वर्ग में भागलपुर ब्लू व महिला वर्ग में रेड ने जीता मैच

जिला वॉलीबॉल संघ के बैनर तले शनिवार को भागलपुर जिले के वर्षगांठ के अवसर पर पुरुष व महिला वर्ग में प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 1:25 AM

जिला वॉलीबॉल संघ के बैनर तले शनिवार को भागलपुर जिले के वर्षगांठ के अवसर पर पुरुष व महिला वर्ग में प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया. इसमें भागलपुर रेड व भागलपुर ब्लू के बीच मैच खेला गया. पुरुष वर्ग में भागलपुर ब्लू ने रेड को 2-1 से व महिला वर्ग में भागलपुर रेड ने ब्लू को 2-1 से पराजित किया. इसके पूर्व दिन में टीमों के खिलाड़ियों से संगठन के उपाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह, सचिव अजय राय, कोच कुमार हीरा, कोच अश्वनी राय, संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार, अमित कुमार ने परिचय प्राप्त किया. भागलपुर ब्लू की तरफ से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हर्ष, मुकुंद जबकि ब्लू की तरफ से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सुशांत एवं चिराग ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया. मैच के संयोजक राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक नील कमल राय ने खिलाड़ियों को भागलपुर जिला के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल खेल के क्षेत्र में भी यहां के पुरुष व महिला टीमों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर जिले का नाम रौशन किया है.

नवयुग विद्यालय में बिहार राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता आज

नवयुग विद्यालय में पांचवां बिहार राज्य स्तरीय अबेकस व मानसिक अंक गणित प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गयी. विद्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता में बिहार व झारखंड के स्टेट हेड उदित सुरेका ने बताया कि बिहार राज्य के विभिन्न शहरों से आये 300 से अधिक बच्चे इस आयोजन में भाग लेंगे. सुबह नौ से 11 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. पुरस्कार वितरण शाम चार से सात बजे तक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता नौ राउंड में आयोजित की जायेगी. इसमें अंकगणित के 200 प्रश्न बच्चों द्वारा मात्र आठ मिनट में किये जायेंगे. पुरस्कार वितरण समारोह में चिकित्सक डॉ डीपी सिंह आदि शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version