Bihar News: भागलपुर बम धमाके में अब आतंकी कनेक्शन की भी होगी जांच, ATS व BDDS की टीम पटना से रवाना
भागलपुर बम विस्फोट (Bhagalpur Bomb Blast) मामले में अब आतंकी कनेक्शन की जांच होगी. एटीएस की टीम भागलपुर के लिए पटना से रवाना हुई है. साथ ही बीडीडीएस की टीम भी भागलपुर के लिए निकली है.
भागलपुर बम धमाके में आतंकी कनेक्शन की जांच भी अब की जाएगी. एटीएस और बीडीडीएस की टीम पटना से भागलपुर के लिए रवाना हुई. शुरुआती जांच में अवैध तरीके से पटाखे बनाने की बात सामने आने के बाद अब इस इसे कई अन्य एंगल से भी जांचा जाएगा. वहीं तातारपुर थानाध्यक्ष पर इस हादसे के बाद गाज गिरी है और एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड किया है. बम विस्फोट की घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 से अधिक लोग जख्मी हैं.
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए भीषण बम धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया है. अचानक एक बिल्डिंग में भीषण विस्फोट होने के बाद आस पास के भी चार मकान जमींदोज हो गये. घटना के बाद से शुक्रवार शाम तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 10 से अधिक लोग जख्मी हैं.
गुरुवार को हुआ धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर तक गयी. आस-पास के इलाके में लोग भयभीत हो गयी. कई मकानों को क्षति पहुंची है. वहीं बिहार के डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर शुक्रवार को ये जानकारी दी कि तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.
Also Read: भागलपुर बम धमाका: तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार सस्पेंड, डीजीपी ने बतायी निलंबन की ये वजह…
भागलपुर डीएम और बिहार के डीजीपी के अनुसार, इस मकान में अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम चलता था. गलत तरीके से केमिकल यूज करने के कारण धमाके की शंका देखी जा रही थी लेकिन इस धमाके की जांच अब आतंकी कनेक्शन को नजर में रखते हुए भी की जाएगी.
भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि ब्लास्ट की घटना में प्रथम दृष्टया पता चला है कि घर में रह रहा पूरा परिवार पटाखा बनाने के कारोबार से जुड़ा था. पटाखा बनाने में इस घर का उपयोग होता रहा है. पहले भी इस तरह की घटना हुई थी, यह जांच का विषय है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan