Bihar News: भागलपुर में फिर एकबार धमाके (Bhagalpur Bomb Blast) ने दहलाया है. मंगलवार को हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफतनगर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गए. शहरी पुलिस अनुमंडल में ही यह घटना घटी. शक्तिशाली विस्फोट होने की आशंका यहां जतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वैड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. इस धमाके ने फिर एकबार चिंता बढ़ायी है. पुलिस को संदेह है कि इलाके में बम तैयार किया जा रहा है. मामले की जांच भी चल रही है. पिछले कुछ सालों में जिस तरह भागलपुर में धमाके हुए हैं उसने कई सवाल भी खड़े किए हैं.
धमाके की एक और घटना, 8 बच्चे जख्मी
मंगलवार को हबीबपुर के खिलाफतनगर वार्ड नंबर 4 में जोरदार धमाका हुआ. 8 जख्मी बच्चों में एक बच्चे ने पुलिस को बताया कि वो गली में खेल रहे थे और उनका साथ साथी हाथ में गेंद जैसा कुछ लेकर आया. उससे सभी बच्चे खेलने लगे. अचानक वो नीचे गिरा और विस्फोट हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. कई संदिग्ध पुलिस के रडार पर भी हैं. एफएसएल की रिपोर्ट से पता चलेगा कि बम कितना शक्तिशाली था. इधर पुलिस यह पता कर रही है कि बम कहां से आया और इसे किसने लाया. फिलहाल शहर में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है.
ALSO READ: Bihar News: क्या भागलपुर में चोरी-छिपे बम तैयार किए जा रहे? फिर हुए धमाके ने खड़े किए सवाल
पिछले साल घर में हुआ था धमाका, एक विस्फोट में किशोर की हुई थी मौत
भागलपुर में धमाके की ये घटना नयी नहीं है. पिछले ही साल जून में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के शहजादपुर में एक घर में विस्फोट हुआ था. दो बच्चे जख्मी हो गए थे. इन बच्चों के पिता को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के कुछ ही दिन बाद बबरगंज थाना क्षेत्र में बम धमाका हुआ था. एक किशोर की मौत इस हादसे में हो गयी थी. उक्त घर से विस्फोटक बरामद किया गया था.
काजीवलीचक में हुए ब्लास्ट की गूंज दिल्ली तक पहुंची थी
भागलपुर के कुछ साल पहले काजीवलीचक में हुए ब्लास्ट की गूंज ऐसी थी कि यह दिल्ली तक पहुंची थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था. यहां एक घर में विस्फोटक रखे हुए थे और अचानक इतना जोरदार धमाका हुआ कि उक्त घर समेत आसपास के कई घर जमींदोज हो गए थे. मौत का तांडव मचा था. मलवे के अंदर से शव निकाले गए थे. इस धमाके ने सबके होश उड़ा दिए थे.
नाथनगर में हुए कई धमाके, बच्चों की गयी जान
वर्ष 2021 में नाथनगर के मकदूम शाह दरगाह के पास टिफिन बम विस्फोट हुआ था. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी थी. जबकि कई बच्चे जख्मी हुए थे. बच्चों के खेलने के दौरान ही ये घटना घटी थी. वहीं इस घटना से ठीक दो दिन पहले नाथनगर थाना क्षेत्र के ही मोमिन टोला में जोरदार विस्फोट हुआ था जिसमें दो बच्चे जख्मी हो गए थे. खेलने के दौरान ही यह घटना भी हुई थी. तो वर्ष 2019 में नाथनगर के कबीरपुर इलाके में झाड़ी में बम धमाका हुआ था और वहां खेल रहे दो बच्चों की मौत इस हादसे में हुए थे.