Bihar News: भागलपुर में भतीजा ही निकला चाचा का हत्यारा, खुद पर चाकू से हमला कर बनायी थी मनगढंत कहानी
भागलपुर के बायपास क्षेत्र में शनिवार को हुए मर्डर मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मृतक के साथ जिस जख्मी भतीजा ने पूरे वाक्ये के बारे में बताया, जांच में वही हत्यारा निकला.
भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाइपास इलाके में शनिवार को एक युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में युवक के साथ वहां मौजूद उसके चचेरे भतीजे पर भी धारदार हथियार से वार करने की बात सामने आयी थी. भतीजा दीपक इसमें जख्मी हुआ था. इस घटना का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और दीपक को ही हत्यारा बताया है.
चाचा की हत्या कर भतीजे ने खुद को किया जख्मी
जख्मी दीपक ने पुलिस को पूरे मामले के बारे में बताया था. लेकिन इस वारदात में अब एक नया मोड़ आया है और जख्मी भतीजा की कहानी को पुलिस ने मनगढ़ंत बताया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि हत्या किसी अंजान ने नहीं बल्कि दीपक ने ही की और खुद को भी जख्मी कर लिया.
जमीन देखने के दौरान हमले की बतायी थी कहानी
गौरतलब है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित पेट्रोल पंप और सेंट टेरेसा स्कूल के समीप सड़क किनारे दो युवकों को लहूलुहान पाया गया था. इनमें एक युवक आशीष कुमार मिश्रा उर्फ रौशन मिश्रा (30) को मृत हालत में पाया गया. जबकि शव के पास ही आशीष का भतीजा दीपक कुमार मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा (25) घायल पड़ा था. दीपक मृतक रौशन का चचेरा भतीजा है. उसने पुलिस को बताया था कि वो दोनों यहां जमीन देखने आए थे और इसी दौरान दोनों पर हमला करके बदमाश भाग गये.
Also Read: लखीसराय में सरस्वती पूजा के अवसर पर अश्लील डांस, जिनको मिला समाज सुधार का जिम्मा, वही लगा रहे थे ठुमके
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
भागलपुर में इस घटना को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. अब पुलिस ने इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. भागलपुर एसएसपी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या खुद जख्मी दीपक ने ही किया था. लेकिन इस मामले को ऐसा राजनीतिक बना दिया गया था कि पुलिस दीपक से उस समय कुछ पूछताछ नहीं कर सकी.
खुद को मामूली जख्मी कर बेहोशी का किया नाटक
बताया कि दीपक ने मर्डर करके खुद को जख्मी किया और मामूली जख्म के बाद भी बेहोश होने का नाटक करता रहा. लेकिन मृतक के परिवार ने दीपक का नाम संदेही के रुप में एफआइआर में दिया और पुलिस की पूछताछ में सब सच सामने आ गया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan