Bhagalpur Bypass Road: भागलपुर की बाइपास सड़क के दुरुस्तीकरण का काम अगले कुछ दिनों में शुरू होगा. यह काम जमुई का कांट्रैक्टर बालकृष्ण भालोटिया करायेगा. एनएच विभाग के अनुसार टेंडर कमेटी ने उनके नाम पर अंतिम मुहर लगायी है. बाइपास सड़क के मरम्मत कार्य पर करीब 11 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च होंगे.
दो कांट्रैक्टर ने भरा था टेंडर
सड़क मरम्मत के लिए पिछले महीने टेक्निकल बिड खोला गया था, जिसमें दो कांट्रैक्टर ने टेंडर भरा था. दोनों ही कांट्रैक्टर जमुई के ही है, जिसमें एक बालकुष्ण भालोटिया हैं. इधर, मुख्यालय से फाइल आने के बाद चयनित कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.
पांच महीने से टेंडर के पेच में फंसा था बाइपास मरम्मत कार्य
बाइपास सड़क की दुरुस्तीकरण कार्य टेंडर के पेच में पांच महीने से फंसा था. बाइपास के लिए एजेंसी बहाली में देरी से राशि बढ़ी है. पिछले साल दिसंबर में जहां टेंडर राशि 49 लाख 19 हजार 420 रुपये निर्धारित थी. वहीं, यह राशि बढ़ कर 11 करोड़ 91 लाख 31 हजार 439 रुपये हो गयी है. अगर समय से एजेंसी बहाल हो गयी रहती, तो अब तक बाइपास सड़क कम खर्च में दुरुस्त हो गया रहता.
Also Read: अभय कुशवाहा होंगे लोकसभा में RJD संसदीय दल के नेता, मीसा भारती को नहीं मिला मौका