14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर बाइपास सड़क जल्द होगी दुरुस्त, टेंडर हो गया फाइनल

भागलपुर बाइपास सड़क की मरम्मत का काम जमुई की कार्य एजेंसी करेगी. इसका टेंडर फाइनल हो चुका है. 11.91 करोड़ की लागत से मरम्मत कार्य होगा

Bhagalpur Bypass Road: भागलपुर की बाइपास सड़क के दुरुस्तीकरण का काम अगले कुछ दिनों में शुरू होगा. यह काम जमुई का कांट्रैक्टर बालकृष्ण भालोटिया करायेगा. एनएच विभाग के अनुसार टेंडर कमेटी ने उनके नाम पर अंतिम मुहर लगायी है. बाइपास सड़क के मरम्मत कार्य पर करीब 11 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च होंगे.

दो कांट्रैक्टर ने भरा था टेंडर

सड़क मरम्मत के लिए पिछले महीने टेक्निकल बिड खोला गया था, जिसमें दो कांट्रैक्टर ने टेंडर भरा था. दोनों ही कांट्रैक्टर जमुई के ही है, जिसमें एक बालकुष्ण भालोटिया हैं. इधर, मुख्यालय से फाइल आने के बाद चयनित कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.

पांच महीने से टेंडर के पेच में फंसा था बाइपास मरम्मत कार्य

बाइपास सड़क की दुरुस्तीकरण कार्य टेंडर के पेच में पांच महीने से फंसा था. बाइपास के लिए एजेंसी बहाली में देरी से राशि बढ़ी है. पिछले साल दिसंबर में जहां टेंडर राशि 49 लाख 19 हजार 420 रुपये निर्धारित थी. वहीं, यह राशि बढ़ कर 11 करोड़ 91 लाख 31 हजार 439 रुपये हो गयी है. अगर समय से एजेंसी बहाल हो गयी रहती, तो अब तक बाइपास सड़क कम खर्च में दुरुस्त हो गया रहता.

Also Read: अभय कुशवाहा होंगे लोकसभा में RJD संसदीय दल के नेता, मीसा भारती को नहीं मिला मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें