भागलपुर: लेट आये अभ्यर्थियों को नहीं मिला प्रवेश, मुस्लिम स्कूल व मारवाड़ी पाठशाला केंद्र पर हंगामा

भागलपुर में बीपीएससी की तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई. इस परीक्षा में कई परीक्षार्थी देर से पहुंचे. उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया. इसको लेकर कई जगहों पर हंगामा होने की सूचना है.

By Ashish Jha | March 15, 2024 8:44 PM

भागलपुर. जिले के 24 केंद्रों पर शुक्रवार को बीपीएससी की तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई. पहली पाली में 24 केंद्रों पर 9064 व दूसरी में 17 केंद्रों पर 8064 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से व दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने से महज एक घंटा पहले तक परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. इसके बाद आये कई परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर घुसने नहीं दिया गया. सबसे अधिक हंगामा मारवाड़ी पाठशाला व मुस्लिम हाई स्कूल के सामने दिखा. मारवाड़ी पाठशाला केंद्र पर लेट से आये आधा दर्जन परीक्षार्थी दीवार व ग्रिल फांदकर अंदर घुस गये. यहां पर लेट से आया एक अभ्यर्थी पुलिसकर्मी की पैर पकड़कर रोने लगा, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक नहींद सुनी. वहीं, मुस्लिम हाई स्कूल के सामने भी लेट से आये कई छात्रों ने अंदर घुसने का काफी प्रयास किया, लेकिन प्रवेश नहीं कर पाये, तो कई अभ्यर्थी पुलिस के साथ जबरदस्ती करने लगे. हालांकि, पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया. बता दें कि मारवाड़ी पाठशाला, नवस्थापित जिला स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, माेक्षदा इंटर स्कूल, मुस्लिम हाई स्कूल सेंटर पर करीब 15 अभ्यर्थी लेट से पहुंचे. जिला स्कूल में यूपी से परीक्षा देने आयी दो छात्रा ने बताया कि ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस भागलपुर लेट आयी. इस कारण परीक्षा छूट गयी.

परीक्षा में आया प्रश्न, राजद की स्थापना कब हुई थी

परीक्षा की पहली पाली में कक्षा छह से आठ तक व दूसरी पाली में कक्षा एक से पांच तक की परीक्षा हुई. सीएमएस स्कूल से परीक्षा देकर बाहर निकले बांका के छात्र संजीव विद्यार्थी व राजकुमार ने बताया कि परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गये. सबसे कठिन सवाल हिंदी व अंग्रेजी के थे. मैथ व रिजनिंग के 35 प्रश्न आये. कानपुर यूपी के छात्र मोशिद अहमद ने बताया कि जीके जीएस में कई सवाल बिहार के थे. इनमें राजद पार्टी की स्थापना कब हुई थी. धान व गेहूं उत्पादन में बिहार में कौन सा जिला अव्वल है. वहीं, भागलपुर के छात्र सुमन सौरव ने बताया कि पेपर अच्छा गया है. इतिहास व साइंस के सवाल कठिन थे.

परीक्षा कक्ष व प्रवेश द्वार पर लगे थे कैमरा

सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखी. छात्रों के ई-एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड स्कैनिंग की गयी. फिर बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद चेहरे का मिलान किया गया. ओएमआर शीट की बारकोड स्कैनिंग की गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल नेटवर्क जैमर की व्यवस्था थी. परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लुटूथ, वाइफाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर घड़ी जैसी सामग्रियां ले जाने पर प्रतिबंध था.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक एक्सपेल्ड, 3778 रहे अनुपस्थित

भागलपुर. बीपीएससी की तीसरी चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में दोनों पालियों में 3778 परीक्षार्थी अनुपस्थित व 14918 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं, असानंदपुर स्थित इंटरस्तरीय उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में दूसरी पाली में दूसरे की बदले परीक्षा देते एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया. केंद्राधीक्षक ने फर्जी परीक्षार्थी को पकड़कर विवि थाना को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version