भागलपुर . भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण काल में दवा बिक्री को लेकर जारी अधिसूचना को रद्द करने की मांग की. एसोसिएशन के महासचिव प्रशांत लाल ठाकुर ने बताया कि जीएसआर 220 (ई) घर-घर दवा पहुंचाने को लेकर जारी किया गया था. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा बिना प्रिसक्रिप्शन के दवा होम डिलीवरी की जा रही है. इससे नशीली दवाओं की आपूर्ति समेत अन्य समस्या सामने आ रही है. ग्राहकों से मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है. जबकि दवा दुकानों पर डॉक्टर के चिट्ठे के आधार पर दवा मिलती है. डॉक्टर मरीजों की जांच के बाद ही दवा लिखते हैं. लेकिन ऑनलाइन खरीदारी में दवा किस मकसद से खरीदा जा रहा है, यह तय नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है