20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में जीआरए एप का करें प्रयोग

आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में जीआरए एप का करें प्रयोग

वरीय संवाददाता, भागलपुर

डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को जिला योजना पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आकांक्षी प्रखंड सुल्तानगंज, सबौर, जगदीशपुर, सन्हौला एवं पीरपैंती की सीडीपीओ और सभी महिला पर्यवेक्षिका शामिल हुईं. कार्यशाला में बताया गया कि आकांक्षी प्रखंडों में बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत आकांक्षी कार्यक्रम के सात सूचकांक में सुधार लाने की जरूरत है.

पिरामल स्वास्थ्य के पदाधिकारियों द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया. बैठक में जो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इनमें आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम सात सूचकांक पर जानकारी व उसमें सुधार लाने के लिए योजना का निर्माण, गर्भवती व धात्री महिला की स्वास्थ्य संबंधित देखभाल, जीआरए एप का इंस्टालेशन कर आंगनबाड़ी समेत क्षेत्र में इसका उपयोग, समुदाय आधारित कार्यक्रम जैसे की गोदभराई, अन्नप्राशन इत्यादि की गुणवत्ता में सुधार, आंगनवाड़ी में बच्चों के पोषण की देख-रेख समेत किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण पर विषेश ध्यान रखना है. कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रेणु कुमारी समेत पिरामल स्वास्थ्य से बैठक डिस्ट्रिक्ट लीड राकेश कुमार, प्रोग्राम लीडर जफर मकबूल, विजय कुमार, आजाद सोहेल, गांधी फैलो कोमल साहू व अंजली राय उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें