बारिश से सरकारी बस डिपो परिसर व बाइपास बस स्टैंड में जमा पानी, यात्री परेशान
बारिश से सरकारी बस डिपो परिसर व बाइपास बस स्टैंड में जमा पानी, यात्री परेशान
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मंगलवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जल-जमाव हो गया. वहीं, शहर के कई जगहों पर नाला का पानी भी सड़क पर आ गया. बारिश होने से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को सरकारी बस स्टैंड व जीरो माइल थाना के बगल में बनाये गये सरकारी बसों में हुई. तिलकामांझी-बरारी मार्ग में पथ परिवहन निगम परिसर के मुख्य गेट के सामने की बारिश का पानी जम गया. जिससे पूर्णिया सहित अन्य जिलों से आने वाली बसों के यात्रियों को हुई. पानी जमा होने से यात्रियों को परिसर से बाहर निकलने में परेशानी हुई. बारिश का पानी बुधवार को भी जमा रहा. जिससे कई बस परिसर के बाहर ही सड़क किनारे बस लगाकर यात्रियों को बैठाया गया.
जीरो माइल थाना के बगल में बने बस स्टैंड परिसर में जमा पानीजिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश के बाद कुछ माह पहले जीरो माइल थाना के बगल में जीरो माइल चौक पर लगने वाली बसों के लिए स्टैंड बनाया गया. स्टैंड बना, लेकिन उसका पक्कीकरण नहीं होने के कारण मंगलवार की रात हुई तेज बारिश से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यही हाल बुधवार को भी रहा. स्टैंड परिसर में बारिश का पानी कई जगहों पर जमा था. यात्रियों को बस पर बैठने में परेशानी हुई. बस चालक यात्री की मदद के लिए कुछ बस को थोड़ा आगे कर यात्रियों को बैठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है