हवा की गुणवत्ता रही खराब, स्मॉग से सेहत पर असर

- सुबह में अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 तक पहुंच गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:56 PM

शहर में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वायु प्रदूषण में काफी इजाफा हो गया. धूलकण व वाहनों का धुंआ धरती की सतह के करीब जमा हो गया. फॉग या कुहासा के साथ प्रदूषण से वातावरण में स्मॉग की भरमार हो गयी. सुबह में अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 तक पहुंच गया. सुबह 10 बजे के बाद हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में कुछ सुधार हुआ. हालांकि 10 बजे के बाद भी आबोहवा खराब ही रही. दिनभर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 262 रहा. लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने पर लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई. प्रदूषित हवा में सांस लेने से लोगों को दिनभर में चार सिगरेट पीने जितना नुकसान हुआ. डॉक्टरों की माने तो सुबह टहलने व एक्सरसाइज के लिए बाहर निकले लोग मास्क का प्रयोग करें. धूल वाले जगहों से दूरी बनाकर रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version