ई-रिक्शा की हड़ताल के कारण अस्पताल पहुंचे कम मरीज

ई-रिक्शा की हड़ताल के कारण अस्पताल पहुंचे कम मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:58 PM

भागलपुर . शहर में सोमवार को ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल के कारण मायागंज व सदर अस्पताल में इलाज के लिए कम मरीज आये. जहां मायागंज के ओपीडी में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को औसतन 2400 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. वहीं 10 जून को ओपीडी में 1709 मरीज ही इलाज के लिए आये. तिलकामांझी चौक पर वाहन का इंतजार कर रहे घ्रुवगंज निवासी वयोवृद्ध दिलीप कुंवर ने बताया कि एक बज गये अबतक अस्पताल नहीं पहुंच पाये हैं. अब लौट कर घर जा रहे हैं. दूसरे दिन इलाज के लिए आयेंगे. इधर, सदर अस्पताल में अन्य दिनों की तुलना में कम मरीज पहुंचे. —————————— 250 से अधिक यात्रियों की छूटी ट्रेन भागलपुर . शहर में ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल का असर रेलयात्रियों पर भी दिखा. भागलपुर रेलवे स्टेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 250 से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूटने की सूचना आ रही है. सड़क पर सवारी वाहनों की कमी के कारण लोग शहर के विभिन्न इलाकों से पैदल ही रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों की ट्रेन छूट गयी. जिन ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी हुई, इनमें विक्रमशिला एक्सप्रेस, जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर, पटना दुमका एक्सप्रेस, साहिबगंज इंटरसिटी, जमालपुर पैसेंजर, मालदा इंटरसिटी, गोड्डा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस, धुलियान पैसेंजर, हंसडीहा पैसेंजर व रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेनें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version