Bhagalpur: जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में आधी रात को हुए बम ब्लास्ट मामले में सिटी एसपी ने एसआईटी में शामिल तीन डीएसपी, चार इंस्पेक्टर और पांच एसएचओ से अब तक की गयी जांच की रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने अब तक की अपनी जांच में पटाखा से विस्फोट की बात कह रही है. इस बिंदु पर सबूत भी जुटाये गये हैं. भागलपुर से लेकर कोलकाता तक खंगाला गया है. अभी मामले की जांच जारी है.
बम विस्फोट मामले की जांच में तीन डीएसपी, चार इंस्पेक्टर और पांच एसएचओ लगाये गये थे. एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को जांच की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. डीआईजी सुजीत कुमार ने भी कुल 47 बिंदुओं पर जांच कर सबूत इकट्ठा करने के निर्देश दिये हैं. पुलिस को अपराध अनुसंधान विभाग की टीम भी सहयोग कर रही है.
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में तीन मार्च की आधी रात को दिल दहला देनेवाले बम ब्लास्ट में नवीन मंडल, आशीष गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि, मोहम्मद आजाद ने अदालत में सरेंडर किया है. मालूम हो कि बम विस्फोट में कई लोगों के शव बरामद किये गये थे. इनमें एक बच्चा भी शामिल है.
काजवलीचक में यतीमखाने के पास एक बिल्डिंग में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गयी थी. साथ ही आसपास के तीन घरों की दीवारें भी टूट गयी थीं. आसपास के घरों में सो रहे लोग भी जख्मी हो गये थे. जमींदोज हुए मकान का मलबा घटनास्थल से करीब 200-300 मीटर तक चला गया था.