बिहपुर में सीएनजी स्टेशन की शुरुआत अगस्त से

बिहपुर में सीएनजी स्टेशन की शुरुआत अगस्त से

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:43 PM

जिले के बिहपुर के दयालपुर स्थित रूमा फ्यूल सेंटर परिसर में सीएनजी पंप स्टेशन की शुरुआत अगस्त में होगी. इस सीएनजी स्टेशन से एनएच 31 होकर आवाजाही करने वाली वाहनें इंधन भरा सकेंगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) की ओर से यह सीएनजी स्टेशन शुरू किया जा रहा है. कॉरपोरेशन के ज्योग्राफिकल एरिया इंचार्ज विकास कुमार तोला ने बताया कि सीएनजी स्टेशन को चालू करने की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. परिसर में सभी तरह के उपकरणों को इंस्टाल कर दिया गया है. इस सेंटर पर टैंकर के माध्यम से सीएनजी की आपूर्ति की जायेगी. जुलाई के अंत तक सीएनजी सेंटर की उद्घाटन तिथि तय हो जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले का तीसरा सीएनजी स्टेशन बिहपुर में चालू होगा. इससे पहले दो स्टेशन की शुरुआत अकबरनगर व बायपास स्थित ओएनजीसी के फ्यूल सेंटर पर संचालित है. उन्होंने बताया कि इस समय सीएनजी रिफिलिंग के लिए नवगछिया अनुमंडल के लोगों को भागलपुर बायपास तक आना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version