अहले सुबह हुई बारिश के कारण शहर की आपूर्ति घंटों बाधित हो गयी. बुधवार को शहर के 65 स्थानों पर फेज उड़ने की समस्या हुई. शहर के 15 मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित होने से पेयजल संकट गहरा गया. मध्य शहर के आदमपुर रेडक्रॉस रोड, तिलकामांझी सच्चिदानंदनगर, जीरोमाइल में अलग-अलग समय में फेज उड़ने की समस्या रही. नीलकंठ नगर में फेज उड़ने के चार घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी, तो जीरोमाइल में छह घंटे बाद. आदमपुर घाट रोड में पोल में करंट की शिकायत मिली. यहां तीन घंटे बाद फॉल्ट बनाया गया. बरहपुरा में भी तार में फॉल्ट की शिकायत मिली. राधारानी सिन्हा रोड के श्रम विभाग में दो घंटे तक बिजली की ट्रिपिंग की समस्या हुई. बारिश के बाद भीखनपुर, टीटीसी, बरारी, सीएस, जेल, मायागंज समेत अन्य उपकेंद्र के फीडर को बंद कर दिया गया था.
आंधी में पीपल का पेड़ ट्रांसफार्मर पर गिरा, बिजली आपूर्ति ठप
बुधवार सुबह तेज, आंधी बारिश में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या छह स्थित खटीक टोला के काली स्थान के पास पीपल का पेड़ ट्रांसफार्मर पर गिर गया. इस कारण दोपहर तक इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही है. दोपहर बाद बिजली विभाग से आये कर्मी द्वारा उसे हटाया गया. इसके बाद इलाके में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है