Bihar: जल्दी कोरोना वार्ड में शिफ्ट करो, वो पॉजिटिव है… हड्डी विभाग में भर्ती मरीज की रिपोर्ट से हड़कंप
बिहार के भागलपुर में कोरोना मरीज पटना के बाद सबसे अधिक हैं. यहां JLNMCH में एक मरीज 10 दिनों से हड्डी विभाग में इलाजरत रहे और भर्ती थे. अचानक जब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो वार्ड में अफरातफरी का माहौल बन गया.
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पटना में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर सबसे अधिक संक्रमित जिले में भागलपुर(Bhagalpur Corona Cases) है. उधर मायागंज अस्पताल के इंडोर हड्डी विभाग के 78 नंबर बेड पर भर्ती एक 55 वर्षीय व गोपालपुर थाना सुंगठिया बाजार निवासी पुरुष जांच में कोरोना संक्रमित निकला तो हड़कंप मच गया.
वार्ड में नर्सों ने दी जानकारी तो मची अफरातफरी
गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मरीज के मोबाइल पर उनके कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी गयी. लोगों ने वार्ड के नर्सों को जाकर बताया कि जल्दी से 78 नंबर बेड पर भर्ती मरीजों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया जाये. वहीं पूरे वार्ड को सेनिटाइज करने की मांग करने लगे. इस दौरान पूरे वार्ड में शोर शराबे जैसा माहौल हो गया. मरीज को कोरोना होने की बात सुनकर सभी नर्सें भी वार्ड से बाहर निकल गयी.
मरीज को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया
वहीं एक परिजन ने वार्ड के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह के कमरे में जाकर पूरी बात बतायी. इसके बाद मरीज को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया, वहीं वार्ड को सेनिटाइज भी किया गया. कोविड रिपोर्ट आने के बाद मरीज करीब एक घंटे तक वार्ड में ही पड़ रहा. वार्ड के अन्य मरीजों व परिजनों का डर से बुरा हाल था. हड्डी विभाग में मिले कोविड पॉजिटिव मरीज के साथ इलाज करा रहे मरीजों व उनके परिजनों ने पूरे वार्ड का कोविड जांच कराने की मांग की.
Also Read: भागलपुर में नया गंगा पुल, फोरलेन सड़क समेत 3 प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट, मंत्री नितिन नवीन ने जानें क्या कहा
मायागंज अस्पताल में सेनिटाइजेशन का अभाव, मरीज हो रहे संक्रमित
दूसरे मरीजों के परिजनों ने बताया कि 10 दिन पहले भैंस ने पॉजिटिव आये मरीज को पटक दिया था, घटना में मरीज का पैर टूट गया था. करीब 10 दिन पहले मरीज को मायागंज अस्पताल के हड्डी विभाग में भर्ती किया गया था. गुरुवार को रिपोर्ट में वह कोविड पॉजिटिव पाये गये. परिजनों का कहना है कि मायागंज अस्पताल के हर वार्ड में सेनिटाइजेशन का घोर अभाव है. इस कारण यहां भर्ती हुए मरीज बेड पर लेटे लेटे पॉजिटिव हो रहे हैं. साथ ही आसपास के मरीजों को संक्रमित कर रहे हैं.
बोले अस्पताल अधीक्षक
गोपालपुर के मरीज के पैर के ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी. ऑपरेशन से पहले उसका रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया. जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी होगी. इसलिए फिर से आरटीपीसीआर जांच की गयी. जांच में वह पॉजिटिव आये. उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया. निगेटिव होने के बाद ही उनका ऑपरेशन किया जायेगा.
डॉ असीम कुमार दास, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच
Published By: Thakur Shaktilochan