रविवार को भागलपुर जिले में रहनेवाले 380 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये. इनमें चार लोग दूसरे राज्य के रहनेवाले हैं. दूसरे जिले से आकर इन्होंने कोरोना जांच करायी और पॉजिटिव पाये गये. वहीं रविवार को तीन लोगों की मौत जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से हो गयी. राहतवाली बात यह है कि होम आइसोलेशन और अस्पताल में कोरोना से लड़ रहे 160 लोग ठीक हो गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13358 हो गया है. इसमें अब तक 115 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 10530 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. रविवार को जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2713 हो गयी है जबकि रिकवरी प्रतिशत 77.66 हो गया है.
सिविल सर्जन ने बताया रेल पुलिस का 43 वर्षीय जवान और डीएम कार्यालय का कर्मी समेत शहरी क्षेत्र में कुल 70 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. अलीगंज में 25 साल का युवक, 24 साल की युवती, 40 साल की महिला, 75 साल का बुजुर्ग, 65 साल की महिला बुजुर्ग और 11 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है. भागलपुर शहर में ही एक ही परिवार के 10 व 12 साल का बच्चा , 60 साल की महिला बुजुर्ग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है. 37 व 45 साल के युवक व 59 साल का अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हुआ है.
तिलकामांझी में 12 साल का बच्चा, 18 वर्षीय युवती, 46 साल की महिला, 32 साल का युवक, 55 साल का अधेड़ कोरोना का शिकार हो गये हैं. भीखनपुर में एक ही परिवार की 35 वर्षीय महिला 17 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया है. इसी मोहल्ले का 18, 21 व 40 साल के तीन लोग भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. पुलिस लाइन में 23 व 35 साल के युवक और 23 व 25 साल की महिला जबकि बरारी में 26, 30, 35 व 40 साल के युवक और रेलवे स्टेशन के 42, 44 व 48 साल के लोग व 42 साल का रेलवे स्टॉफ कोरोना संक्रमण का शिकरा हो गये है.
Also Read: बिहार में कोरोना मरीजों से मनमाना किराया वसूल रहे निजी एंबुलेंस के मालिक, जानें क्यों नहीं लग पा रही लगाम
रामनगर कॉलोनी में 58 साल का अधेड़, 55 साल की महिला व 25 साल की युवती, सराय में 25 व 30 साल का युवक, 34 साल की महिला, मुंदीचक में 28 साल के दो व 25 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया है. बूढ़ानाथ में 32 साल का युवक, 38 साल की महिला व 20 साल की युवती, हबीबपुर में 50 साल का अधेड़, 50 साल की महिला व 24 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव हो गयी है.
आदमपुर में 17 साल का किशोर, 28 साल की महिला, साहेबगंज में 25 साल की युवती, 26 साल का युवक, विक्रमशिला कॉलोनी में 18 साल का युवक, कंपनीबाग में 20 साल का युवक, जीरोमाइल में 35 साल का युवक, मिरजानहाट में 21 साल का युवक, लालबाग में 51 साल का अधेड़, आनंदगढ़ कॉलोनी में 36 साल का युवक, भीखनपुर गुमटी नंबर एक में 50 साल का अधेड़, नया बाजार में 51 साल का अधेड़, बड़ी खंजरपुर में 65 साल के बुजुर्ग, इशाकचक में 29 साल का युवक, पटल बाबू रोड में 58 साल का अधेड़, लहेरी टोला में 57 साल की महिला, दाउदबाट में 35 साल की महिला, खलीफाबाग में 20 साल का युवक कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गया है. भागलपुर जिले में जीआरपी जवान और डीएम कार्यालय के कर्मी कोरोना पॉजिटिव होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted By: Thakur Shaktilochan