20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर के स्कूल में कोरोना की दस्तक, विद्यालय की 5 छात्रा पॉजिटिव, 150 से अधिक एक्टिव केस

Bihar Corona Cases: बिहार में कोरोना के सबसे अधिक मामले पटना तो उसके बाद भागलपुर में मिल रहे हैं. कोरोना ने भागलपुर के स्कूल में भी दस्तक दे दी है. एक विद्यालय में 5 छात्रा पॉजिटिव पाई गयी हैं.

भागलपुर में कोरोना के मामले (Bhagalpur Corona Cases) तेजी से बढ़ रहे हैं. पटना के बाद सबसे अधिक संक्रमित इसी जिले में लगातार मिल रहे हैं. रविवार को 11 बच्चे समेत कुल 38 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. कस्तूरबा विद्यालय की पांच बच्ची, नारायणपुर बलहा गांव में छह बच्चे, पीएचसी गोराडीह के चिकित्सक, मायागंज अस्पताल में कार्यरत एक महिला चिकित्सक, पुलिस लाइन के दो जवान इसमें शामिल है. नौ लोग शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव पाये गये हैं.

पटना के बाद भागलपुर में ही अधिक संक्रमण

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या पटना के बाद भागलपुर में है. यहां 167 एक्टिव मरीज हैं. सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया की शनिवार को 38 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. इसमें कस्तूरबा विद्यालय और नारायणपुर के बलहा गांव के बच्चे शामिल हैं.

अस्पताल की महिला चिकित्सक समेत नौ मरीज शहर में मिले

सिविल सर्जन के अनुसार पुलिस लाइन के 52 और 34 साल का पुलिस जवान, शहरी क्षेत्र का 30 साल का युवक, तिलकमांझी का 40 साल का युवक, भीखनपुर की 28 साल की युवती, जेएलएनएमसीएच में कार्यरत 50 साल की महिला, मोहद्दीनगर की 35 साल की युवती, मायागंज अस्पताल में कार्यरत 23 साल का युवक, मुंदीचक का 41 साल का युवक कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है.

Also Read: नरेंद्र मोदी के आगमन पर आज शाम से बंद रहेंगी पटना की ये सड़कें, बाहर निकलने से पहले देख लें ये रूट चार्ट
सबौर में मिले दो संक्रमित

सबौर राजपुर का 45 साल का अधेड, काला लोदीपुर की 27 साल की युवती संक्रमण का शिकार हो गयी है. पीएचसी गोराडीह में कार्यरत 42 साल का चिकित्सक संक्रमण का शिकार हो गया है. सुलतानगंज कुरपट की 45 वर्षीया महिला, जगदीशपुर कोली खुटाहा का 40 साल के युवक संक्रमण का शिकार हो गया है. आधा दर्जन संक्रमित बांका समेत दूसरे जिले के है. इन लोगों ने यहां जांच करायी, तो संक्रमित पाये गये.

नारायणपुर बलाहा में छह बच्चे पॉजिटिव

नारायणपुर के बलाहा गांव में छह बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. रंगरा चौक मुरली की 30 साल की महिला, बिहपुर झंडापुर का 35 साल का युवक, रंगरा चौक जहागीरपुर का 35 साल का युवक, रंगरा के 45 साल का अधेड, रंगरा चौक की 27 साल की युवती संक्रमित हो गयी है.

15 साल का किशोर भी हुआ संक्रमित

सिविल सर्जन के अनुसार कस्तूरबा विद्यालय शाहकुंड में रहने वाली पांच छात्राएं कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है. राजनपुर का 15 साल का किशोर संक्रमित हो गया है.

कहलगांव में मिले पॉजिटिव

कहलगांव की 45 साल की महिला, राजपुर की 27 साल की युवती,18 साल का युवक, रानीपुर की 35 साल की युवती, 60 साल की बुजुर्ग महिला, भोजसर की 44 साल की महिला संक्रमित हो गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें