जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, विविकर्मी डॉक्टर समेत 23 कोरोना पॉजिटिव
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के एक पूर्व और एक वर्तमान अधिकारी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मायागंज अस्पताल में तैनात सिक्युरिटी कर्मी, नर्स व डॉक्टर, हॉस्टल में सफाई का काम करने वाली महिला कर्मी के साथ साथ एक मीडियाकर्मी व तीन जनप्रतिनिधि-कार्यकर्ता भी पॉजिटिव मिले हैं. जेएलएनएमसीएच के एक डॉक्टर का चालक भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं एक 21 वर्षीय युवती भी कोरोना का शिकार हुई है. यह एक डॉक्टर की बेटी बतायी जा रही है. आदमपुर में रहनेवाले विवि के पूर्व बड़े अधिकारी भी पॉजिटिव हैं. इन सभी का सैंपल शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिया गया था.
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के एक पूर्व और एक वर्तमान अधिकारी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मायागंज अस्पताल में तैनात सिक्युरिटी कर्मी, नर्स व डॉक्टर, हॉस्टल में सफाई का काम करने वाली महिला कर्मी के साथ साथ एक मीडियाकर्मी व तीन जनप्रतिनिधि-कार्यकर्ता भी पॉजिटिव मिले हैं. जेएलएनएमसीएच के एक डॉक्टर का चालक भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं एक 21 वर्षीय युवती भी कोरोना का शिकार हुई है. यह एक डॉक्टर की बेटी बतायी जा रही है. आदमपुर में रहनेवाले विवि के पूर्व बड़े अधिकारी भी पॉजिटिव हैं. इन सभी का सैंपल शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिया गया था.
Also Read: तेजस्वी ने हाथ जोड़कर की एक होने की अपील, कहा- जनता ने हमें हमारी गलतियों की सजा दे दी…
24 वर्षीय नर्स भी पॉजिटिव
बड़ी खंजरपुर में किराये के मकान में रह रही 24 वर्षीय नर्स भी पॉजिटिव आयी है. उनकी ड्यूटी मायागंज अस्पताल के पेइंग वार्ड में है. डॉक्टर हॉस्टल में सफाई का काम करने वाली 30 साल की महिला सफाई कर्मी, यहीं के 30 साल के सिक्युरिटी स्टाफ व मायागंज अस्पताल के एक डॉक्टर का 30 वर्षीय ड्राइवर और एक 21 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव है. वहीं जिले के एक 25 वर्षीय डॉक्टर भी कोरोना के चपेट में आ गये हैं, जबकि सुरखीकल में रहने वाले 54 साल के जनप्रतिनिधि, पटल बाबू रोड के 43 व 59 साल के दो कार्यकर्ता कोरोना के शिकार हो गये हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में शहरी क्षेत्र में 12 व ग्रामीण क्षेत्र में 11 की संख्या हो गयी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 616 हो गयी है. अब तक यहां कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 491 हो गयी है.
इन इलाकों को किया जायेगा सील
जिले के कई हिस्से से रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें आदमपुर, सुरखीकल व पटल बाबू रोड शामिल हैं. इन इलाकों को सील करने का आदेश दे दिया गया है. नगर निगम के कर्मी इन इलाकों को सील करेंगे, जिससे यहां कोरोना संक्रमण नहीं बढ़े.
पेइंग वार्ड का मरीज पॉजिटिव
मायागंज अस्पताल के पेइंग वार्ड में तैनात तीन नर्स अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं. बताया जा रहा हैं यह तीनों तारापुर के पॉजिटिव मरीज के चेन में शामिल हैं. तारापुर के मरीज सैंपल देने के बाद वह अस्पताल से भाग गया था. उसका इलाज करने वाली दो नर्सें पूर्व में ही पॉजिटिव हो चुकी हैं. रविवार को एक ओर नर्स कोरोना का शिकार हो गयी. जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं के संपर्क में आये लोगों का भी अब सैंपल लिया जायेगा. जिले में राजनीतिक गतिविधि तेज होने के कारण अब और सावधानी बरतने की जरूरत है.
110 लोगों का लिया गया सैंपल
सदर अस्पताल में शनिवार को 100 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया गया. ये लोग आसपास इलाके के है. वहीं 10 लोगों सैंपल रेंडम जांच के लिए लिया गया. संभावना है दो से तीन दिन में जांच रिपोर्ट आ जायेगी.