जिले में 16 लाख लोगों ने लिया है कोविशील्ड वैक्सीन, नहीं मिले गंभीर साइड इफेक्ट
जिले में 16 लाख लोगों ने लिया है कोविशील्ड वैक्सीन, नहीं मिले गंभीर साइड इफेक्ट
प्रभात खबर पड़ताल
– 31 अगस्त 2022 तक चले वैक्सीनेशन अभियान में 20 लाख 57 हजार लोगों ने लिया था पहला डोज
गौतम वेदपाणि, भागलपुर12 से 17 वर्ष उम्र वर्ग को कोविशील्ड वैक्सीन नहीं लगा
जिले में 12 से 14 वर्ष उम्रवर्ग के किशोरों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीनपड़ा. वहीं 15 से 17 वर्ष उम्रवर्ग के किशोरों को कोवैक्सिन टीका पड़ा. जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्रवर्ग के लोगों को कोविशील्ड व कोवैक्सिन टीका पड़ा. 12 से 17 वर्ष उम्र के किशोरों को कोविशील्ड वैक्सिन नहीं पड़ा.
वैक्सिन के कुल डोज पड़े – 4193901 पहला डोज – 2057249दूसरा डोज – 1785672
प्रिकॉशन डोज – 350980———-
15 से 17 साल उम्र का वैक्सीनेशनटोटल लक्ष्य – 3938732
लक्ष्य पूरा किया – 246937प्रथम डोज – 149612
दूसरा डोज – 94147———
दूसरा डोज पड़ा –जिले का लक्ष्य – 2008349
दूसरा डोज लेने वाले – 1774294————-
14 से 15 आयु वर्ग में वैक्सीनेशनटोटल टारगेट – 3938732
प्राप्त किया – 160888प्रथम डोज – 98251
दूसरा डोज – 55744———————————————-
प्रिकॉशन डोज —60 प्लस उम्र का लक्ष्य – 237075
लक्ष्य प्राप्त किया — 7026445 से 60 का लक्ष्य – 272616
लक्ष्य प्राप्त किया – 6886718 से 45 का लक्ष्य – 875232
लक्ष्य प्राप्त किया – 148747डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है