23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur Crime: जेल में कुख्यात छोटुआ और लव ने रची थी रविंद्र की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Bhagalpur Crime: लव कुमार नवगछिया बाजार मैट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए गया था. इसी दौरान रविंद्र कुमार चौधरी से मारपीट हुई थी. जिसमें रविंद्र कुमार चौधरी का सर फट गया था.

Bhagalpur Crime: रविंद्र की हत्या की साजिश कई महीना पहले नवगछिया के उपकारा में कुख्यात छोटुआ व लव कुमार द्वारा रची गई थी. नवगछिया के बेतिया जिला के लोगनाहा निवासी रविंद्र कुमार चौधरी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित नवगछिया थाना के नयाटोला निवासी लव कुमार को पुलिस ने ढोलबज्जा से गिरफ्तार किया था. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 20 अक्तूबर को नवगछिया के खादी भंडार के पास रविंद्र कुमार चौधरी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या की प्राथमिकी मृतक की पत्नी नेहा कुमारी के बयान पर दर्ज की गई थी. जिसमें लव कुमार सहित तीन को आरोपित बनाया गया था.

घटना के बारे में जानिए

वर्ष 2017 में लव कुमार नवगछिया बाजार मैट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए गया था. इसी दौरान रविंद्र कुमार चौधरी से मारपीट हुई थी. जिसमें रविंद्र कुमार चौधरी का सर फट गया था. रविंद्र कुमार चौधरी ने वर्ष 217 ने घर घुसकर लव कुमार को गोली मार दिया था. लव कुमार ने भाग कर अपनी जान बचाई थी. इस मामले में रविंद्र कुमार चौधरी जेल भेज भी गया था.

इसी दौरान जेल में लत्तरा के कुख्यात छोटुआ यादव के पिता रामरत्ती यादव के साथ मारपीट किया था. जिससे छोटुआ रविंद्र कुमार चौधरी से खार खाए हुए था. लव कुमार पर भी चोरी लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं. इसी बीच लव कुमार चौधरी को भी नवगछिया पुलिस लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . वहां लव कुमार छोटुआ यादव से दोस्ती हो गई. वहीं पर रविंद्र कुमार चौधरी के हत्या का प्लान लव कुमार छोटुआ यादव ने बनाया.

Crime News 1
Bhagalpur crime: जेल में कुख्यात छोटुआ और लव ने रची थी रविंद्र की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 2

लव कुमार के जेल से निकलने के कुछ ही दिन बाद छोटू यादव के भांजा दिलखुल यादव जेल चला गया था. जिस कारण रविन्द्र चौधरी को मारने की योजना विफल हो गया। इसी बीच विजेन्द्र और राजा पिता नंदू चौधरी रविन्द्र कुमार के मामा के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुआ, जिसके बाद से मृतक रविन्द्र कुमार द्वारा विजेन्द्र के परिवार को जान मारने का धमकी दिया जाता था.

करीब 02 माह पूर्व कुख्यात कुख्यात दिलखुश यादव जेल से बाहर निकला और अपने मामा छोटू यादव के कहने पर लव कुमार से सम्पर्क कर एक योजना बनाकर लव को बैंगलोर से 17 अक्टूवर को नवगछिया बुलाया. इस बीच विजेन्द्र के द्वारा इस हत्या कांड को अंजाम देने के लिए लव कुमार के खाते में 10,000 रूपया भेजा था.

योजना अनुसार दिनांक-20.10.24 को दिलखुश यादव अपने एक अन्य साथी और लव कुमार के साथ लाईनर राजा के सूचना पर संध्या करीब 06:00 बजे नया टोला स्थित विजय यादव के गुमती के पास रविन्द्र चौधरी को गोली मारकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: सासाराम, नवीनगर और नालंदा में बन रहे तीन सब स्टेशन, मिले 55 करोड़

Bihar Weather: दाना तूफान का कल भी दिखेगा असर, बारिश के आसार, तापमान में आयी बड़ी गिरावट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें