22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकदी और स्मार्टफोन समेत कई आवश्यक कागजात की चोरी

भागलपुर में क्राइम की छोटी छोटी खबरें

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी हिमांशु शेखर के घर से अज्ञात चोरों ने 10 हजार रुपये की नकदी, स्मार्टफोन समेत कई तरह के आवश्यक सामानों की चोरी कर ली है. मामले की प्राथमिकी मोजाहिदपुर थाने में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

रहस्यमय तरीके से लड़की लापता

भागलपुर – मोजाहिदपुर थाना के वार्ड नंबर 40 से एक नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी है. लड़की के पिता ने मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. लड़की के पिता का कहना है कि 25 जून को उसकी पुत्री बाजार गयी थी, इसके बाद वह वापस नहीं आयी. लड़की ने अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ दिया है. परिजनों ने अपने स्तर से लड़की का पता लगाने के लिए काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हैं.

तीन मोटरसाइकिल चोरी

तिलकामांझी हटिया रोड के पास से बड़ी खंजरपुर निवासी मो कैफ की मोटरसाइकिल 14 जून को चोरी हो गयी है. वहीं ज्योतिविहार कॉलोनी में रहने वाले निशिकांत राय की मोटरसाइकिल एक्सिस बैंक के पास से 26 जून को चोरी हो गयी है. दोनों मामलों की प्राथमिकी तिलकामांझी थाने में दर्ज करायी गयी है. वहीं 28 जून को महात्मागांधी रोड निवासी विनयचंद्रा की मोटरसाइकिल सुजागंज से चोरी हो गयी है. मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी है. सभी मामलों में पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है.

संजय बने गोराडीह के नये थानाध्यक्ष

भागलपुर: भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर संजय कुमार को गोराडीह थाना की कमान दी है. मालूम हो कि संजय कुमार एसएसपी गोपनीय शाखा के ओएसडी थे.

फ्लैट के नाम पर 18 लाख की ठगी

भागलपुर : बिहपुर के मड़वा निवासी शंकर कुमार ने राजकुमार पांडेय व अन्य के विरुद्ध फ्लैट बचने की बात कहते हुए 18 लाख रुपये ठगी कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज करायी है. आरोप है कि छह वर्ष पहले फ्लैट के नाम पर उससे 18 लाख रुपये ले लिये गये. उक्त फ्लैट किसी और को बेच दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें