भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव में प्रदीप सिंह की बेटी सोनी कुमारी उर्फ सिट्टू (19 वर्ष) की बुधवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गुरुवार की सुबह उसके घर से सौ मीटर दूर लीची बागान में उसका शव मिला. उसके मुंह में काफी नजदीक से गोली मारी गयी थी, जिससे उसका चेहरा वीभत्स हो गया था. सूचना मिलने पर नवगछिया थाना से पुलिस पहुंची और मृतका के घर वालों और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात करीब दो बजे सोनी के मोबाइल पर किसी का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से बाहर निकली और कुछ देर के बाद वापस आ गयी. फिर कुछ देर बाद वह खाली पैर घर से निकली. देर तक जब वह वापस नहीं आयी तो घर के लोग उसकी खोजबीन करने लगे, लेकिन पता नहीं चला. सुबह बगीचे में उसका शव पड़ा मिला. प्रदीप ने आशंका जतायी है कि रात में फोन पर जिसने उसे बुलाया होगा, उसी ने हत्या की होगी. उसके पास एक छोटा मोबाइल भी था, जो गायब है. हत्यारे उसका मोबाइल भी ले गये होंगे.
मृतका की छोटी बहन जूली ने बताया कि देर रात दीदी के मोबाइल पर फोन करने वाले ने उसे बाहर आने को कहा था. जिसके बाद वह बाहर निकली. एक बार वह वापस लौटी फिर बाहर निकल गयी. जूली के अनुसार सोनी से दो-तीन लड़कों की बातचीत होती थी. एक लड़का गांव का ही है, जिसका नाम अमरजीत है. एक लड़का पछियारी टोला का और एक मील टोला का है. इन्हीं तीनों से उसकी बात होती थी. रात में उसके मोबाइल पर किसने फोन किया था यह जानकारी नहीं है.
Also Read: बिहार के कई जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत से सरकार अलर्ट, उद्योगों को सप्लाई पर रोक, जानें और क्या उठाए गए कदम
सोनी मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में बीए पार्ट टू में पढ़ती थी. इन दिनों वह सिपाही भर्ती परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी. उसने डिफेंस में जाने के लिए भी फॉर्म भरा था. प्रदीप सिंह ने कहा कि मेरी बेटी काफी बोल्ड बच्ची थी. उसकी हत्या करने वाले को सख्त सजा दिलायी जाये. सोनी पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी. उससे छोटे दो भाई भी हैं. उसकी मां रंजना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
Posted By: Thakur Shaktilochan