12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: भागलपुर में अपराधी बेखौफ, नाथनगर में सिल्क कारोबारी को थाने के करीब गोलियों से भूना, मौत

Bihar Crime News: भागलपुर के नाथनगर में एक सिल्क व्यापारी की हत्या गोली मारकर कर दी. व्यापारी को सरेआम बीच सड़क पर ऑटोमेटिक हथियार से भूून दिया और फरार हो गये.

Bihar Crime News: भागलपुर जिला के नाथनगर थाने से तीन सौ मीटर दूर केबीलाल रोड में बीच सड़क पर सिल्क कारोबारी मो अफजाल अंसारी को बेखौफ बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. अपराधियों ने उनपर 15 गोलियां चलायी, जिसमें करीब चार गोलियां उन्हें लगी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में अफजाल को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गयी.

सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंचे वरीय अधिकारी

घटना के बाद आसपास के लोगों में तनाव का माहौल पैदा हो गया. सूचना के करीब एक घंटे बाद एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सिटी एएसपी सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अफसरों ने घटना की जांच पड़ताल कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. एसएसपी के आने के बाद लोग थोड़ा शांत हुए. हालांकि अबतक बदमाशों की पहचान नहीं हो पायी है.

हत्या के पीछे की वजह का पता करेगी पुलिस

मृतक अफजाल की किससे और कैसी दुश्मनी थी, इसकी जांच पुलिस कर रही है. अबतक कुछ सुराग हाथ नहीं लग पाया है. बदमाश कितनी संख्या में थे, कहां से आये थे, अफजाल के वहां होने का लोकेशन किसने दिया और हत्या के पीछे की क्या वजह है, इसकी गहराई से पुलिस जांच कर रही है.

Also Read: Bhagalpur Crime: अपराधी चाकू से कर रहे हैं वारदात, गांजा काटने के साथ- साथ लूटने का कर रहे हैं काम
तीन बाइक पर सवार हो पहुंचे थे छह अपराधी :

तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधी आये थे. मोमिन टोला वार्ड पांच निवासी हाजी इरशाद का पुत्र अफजाल अंसारी(35) दुकान बंद कर काफी पहले घर जा चुका था. इस बीच उसकी बाइक दुकान के बाहर ही खड़ी थी. जब घर से निकल बाइक लेने वह मुख्य सड़क पर आये, तो पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. आसपास के दुकानदार इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. घटना के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से तकनीकी व भौतिक साक्ष्य को जांच के लिए एकत्र की.

बोले एसएसपी

घटनास्थल पर कई खोखे मिले हैं. करीब चार गोली अफजाल को लगी है. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी हत्या करने के इरादे से ही आये थे. जांच चल रही है, जल्द उद्भेदन किया जायेगा.

— बाबूराम, एसएसपी, भागलपुर

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें