14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: नाथनगर थाने से 300 मीटर दूर ही ऑटोमेटिक हथियार से कारोबारी को भूना, आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस

Bihar Crime News: भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र से महज 300 मीटर दूर ही सिल्क कारोबारी को गोलियों से छलनी कर दिया गया. लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने में आधा घंटा लग गया. लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये.

Bihar Crime News: नाथनगर के केबीलाल रोड में सिल्क कारोबारी मो अफजाल अंसारी को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. इतनी बड़ी घटना में अपराधी के छोड़े गये सबूत के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ न हो इसके लिए पुलिस ने सख्ती दिखायी. पुलिस ने घटनास्थल के दोनों ओर रस्सी से बैरिकेडिंग कर मुख्य मार्ग को बंद कर दिया. पुलिस घटना से जुड़ी हर पहलु पर पड़ताल में जुटी थी.

ऑटोमैटिक हथियार से गोलीबारी

घटना के बाद से ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही. घटनास्थल के पास बिखरे खोखे को देख यह भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि किसी ऑटोमैटिक हथियार से गोलीबारी की गयी होगी. अस्पताल में मृतक के नाना मो रफीक अहमद के मुताबिक अफजाल को छह से सात गोली लगी है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी वारदात को अपराधियों ने बिना रेकी किये अंजाम नहीं दिया होगा.

एसएसपी ने थानेदारों को अलर्ट रहने को कहा था, नाथनगर पुलिस नहीं दिखी.

बेगूसराय में 10 लोगों को गोली मारने जैसे हाई प्रोफाइल घटना के बाद भागलपुर एसएसपी ने सभी थानेदारों को अलर्ट रहने कहा था, लेकिन नाथनगर में ऐसा नहीं दिखा. थाने के तीन सौ मीटर पर बेखौफ अपराधियों ने हत्या कर दी. थाने के बगल से बदमाश चंपानगर की ओर भाग निकले और पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया. इतनी बड़ी घटना नाथनगर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.

Also Read: Bihar Crime: भागलपुर में अपराधी बेखौफ, नाथनगर में सिल्क कारोबारी को थाने के करीब गोलियों से भूना, मौत
बंद होने लगी दुकानें, पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगे.

गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने दुकान बंद करना शुरू कर दिया. खौफ से कोई दुकानदार घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. दबी जुबान कोई जमीन का पुराना विवाद, तो कोई कारोबार संबंधी विवाद से जोड़ कर इस घटना के होने का अंदेशा जाता रहा था. घटना के करीब 15 मिनट बाद चंपानगर के पास पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोका, तो वह लोग भागने लगे. काफी दूर तक उन्हें खदेड़ा भी गया, तो बाइक छोड़ बाइक सवार फरार हो गये.

पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये गये

पुलिस ने एक बाइक बरामद की है. हालांकि इसकी भी अभी पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस को कुछ जरूरी साक्ष्य भी मिलने की सूचना है. घटना के बाद पुलिस के पहुंचने में हुई देरी पर स्थानीय लोगों व दुकानदारों का धैर्य जवाब दे गया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. सीआइएटी की टीम भी मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें